Move to Jagran APP

दिल्ली-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी कई विशेष ट्रेनें; जानें- क्या होगा किराया

Indian Railway News लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे तकरीबन रोजाना विशेष ट्रेनों के संचालन का एलान कर रहा है। आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 05:10 AM (IST)
Hero Image
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई ट्रेनों ने लाखों लोगों का सफर आसान किया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भारतीय रेलवे लगातार अपने लाखों यात्रियों का सफर आसान करने में जुटा गई है। इसमें उसे काफी हद तक सफलता भी मिली है। दीपावली और होली जैसे त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई ट्रेनों ने लाखों लोगों का सफर आसान किया है। अब इस कड़ी में  भारतीय रेलवे इस साल की शुरुआत से ही आहिस्ता-आहिस्ता ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। आलम यह है कि भारतीय रेलवे रोजाना विशेष ट्रेनों के संचालन का एलान कर रहा है। आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है, जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की परेशानी दूर होगी।  इस बीच उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने आगामी एक पखवाड़े के दौरान कुल 48 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। उत्तर रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इन चार दर्जन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के बराबर भुगतान करना होगा।

ट्रेन संख्या 64910 SSB-NDLS-MTJ

यह ट्रेन प्रत्येक शाम 6.20 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई पलवल पर रात 8.18 पर पहुंचेगी। इससे पैसेंजर यात्रियों का लाभ होगा, जो कामकाज के सिलसिले में आते हैं। दैनिक रेल यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे।

ट्रेन संख्या 64019 PWL-NDLS-SSB

यह ट्रेन हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन से रात 10.20 पर रवाना होगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11.50 पर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL

यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 12.20 पर रवाना होगी और रात 1.35 पर पलवल स्टेशन पहुंचेगी। इससे दिल्ली के अलावा फरीदाबाद के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

ट्रेन संख्या 54412 MUT-GZB-NDLS

यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे मेरठ रेलवे स्टेशन से चलेगी और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होती हुई दोपहर 12.10 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। इससे रेवाड़ी और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

ट्रेन संख्या RE-NDLS-MUT

यह ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 8 बजकर 45 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी। इस दौरान कई हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा।

ट्रेन संख्या 64015 PWL-NDLS-SSB

यह ट्रेन पलवल रेलवे स्टेशन से 3.10 पर निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई शाम 5.10 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 64417 GZB-NDLS-DLI

यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से सुबह 6.35 बजे चलेगी और दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7.45 बिजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL

यह ट्रेन सुबह 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 10.10 मिनट पर पलवल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 64057 PWL-NDLS-GZB: पलवल से सुबह 10.55 पर चलेगी और दोपहर 1.25 पर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 64410 NDLS-GZB

 शाम 6.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और शाम 7.20 पर गाजियाबाद पहुंचेगी।

 ट्रेन संख्या 64415 GZB-NDLS

यह ट्रेन रात 11 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और फिर रात 11.45 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

 

ट्रेन संख्या 64422 NDLS-GZB

यह ट्रेन रात 12.10 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और रात 1 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

क्या होती है ईएमयू ट्रेन

इलेक्ट्रिक मल्टिपल इकाई (Electric multiple unit) एक बहु-इकाई रेल-गाड़ी होती है, जिसमें एक या अधिक यात्री डिब्बे लगे होते हैं। बिजली से चलने वाली इन ट्रेनों में लगे सभी डिब्बों यात्री सफर करते हैं।

रेलवे के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के जितना होगा।

इन ट्रेनों में 12 कार इलेक्ट्रिक मल्टिपल इकाई, 15 कार इलेक्ट्रिक मल्टिपल इकाई, 12 कार डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट, 15 कार डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट, 16 कार डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट, कन्वेंशनल रेक और 8 कार इलेक्ट्रिक मल्टिपल इकाई, 16 कार इलेक्ट्रिक मल्टिपल इकाई ट्रेनें शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।