Move to Jagran APP

Indian Railway: छपरा या गोरखपुर जाना है तो पूजा स्पेशल ट्रेनों में कराएं टिकट, जानिए कब से चलेंगी और क्या होगा समय?

त्योहारों में महानगर से अपने गांव जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है। दिल्ली से छपरा और गोरखपुर के लिए चलाई जाने वाली इन पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेनों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Fri, 15 Oct 2021 03:05 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से छपरा और गोरखपुर के लिए पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेनों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।
दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। त्योहारों में महानगर से अपने गांव जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने दो और विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है। दिल्ली से छपरा और गोरखपुर के लिए चलाई जाने वाली इन पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेनों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। ये दोनों ट्रेन गाजियाबाद से होकर गुजरेंगी।

सभी श्रेणी के टिकट उपलब्ध

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को इन ट्रेनों का खासा फायदा मिलने वाला है। छपरा व गोरखपुर जाना है तो अभी से अपनी टिकट बुक करा लें। जानकारी न होने के कारण चंद टिकट ही बुक हुए हैं। दोनों ट्रेनों में स्लीपर से लेकर हर श्रेणी के टिकट उपलब्ध हैं। 26 अक्टूबर से छह दिसंबर के बीच चलने वाली इन दोनों ट्रेनों को दिल्ली से छपरा व छपरा से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर व गोरखपुर से दिल्ली तक छह-छह फेरे चलाए जाएंगे।

छपरा-दिल्ली

छपरा-दिल्‍ली जंक्शन साप्‍ताहिक पूजा विशेष ट्रेन (05315) 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्‍येक मंगलवार सुबह 11:15 बजे चलेगी और अगले दिन 11:20 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी। दिल्‍ली जक्शन-छपरा साप्‍ताहिक पूजा विशेष ट्रेन (05316) 27 अक्टूबर से एक दिसंबर तक दिल्‍ली जंक्शन से प्रत्‍येक बुधवार को दोपहर बाद 02:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर बाद 01:20 बजे छपरा पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, ओंला, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, फैजाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, दोभी, औंरीहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर और बलिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

गोरखपुर-दिल्ली

गोरखपुर-दिल्‍ली जक्शन (05195) साप्‍ताहिक पूजा विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर से पांच दिसंबर तक प्रत्‍येक रविवार को गोरखपुर से रात 9:35 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 12:30 बजे दिल्‍ली जक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में दिल्‍ली जंक्शन-गोरखपुर साप्‍ताहिक पूजा ट्रेन (05196) एक नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्‍येक सोमवार को दिल्‍ली जंक्शन से दोपहर बाद 3:05 बजे चलकर अगले दिन तड़के 04:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। विशेष ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्‍ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।