Indian Railway News: छठ पूजा और दीपावली पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, इन स्टेशनों पर हो रही विशेष व्यवस्था
नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल पुरानी दिल्ली और हज़रत निजामुद्दीन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्लेटफार्म पर भीड़ नहीं बढ़े इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर प्रतीक्षालय बनाए गए हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:27 PM (IST)
नई दिल्ली, संतोष कुमार सिंह। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने दीपावली और छठ के अवसर पर होने वाली भीड़ को संभालने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे परिसरों और ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी । उनके साथ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार, दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक एससी जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ संभालने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी दी।
विशेष ड्यूटी अधिकारियों की तैनातीनई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली और हज़रत निजामुद्दीन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। विशेष ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्लेटफार्म पर भीड़ नहीं बढ़े इसके लिए नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। रेल सुरक्षा बल/रेल सुरक्षा विशेष बल के जवानों के साथ ही स्काउट्स एवं सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों की तैनाती की जा रही है।
मनोरंजन की व्यवस्थाट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी देने के लिए जन उद्घोषणा प्रणाली लगाई गई है। बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई गई हैं जिसके जरिये ट्रेनों की जानकारी के साथ ही यात्रियों को मनोरंजक कार्यक्रम भी दिखाए जा रहे हैं।
मिनी कंट्रोल रूम से निगरानीनई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन ट्रेनों के आवागमन और सुरक्षाक प्रबंधनों की निगरानी करने के लिए मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जिनमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को तैनात किए गए हैं। ट्रेन को प्रस्थान समय से काफी पहले प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा और निर्धारित प्लेटफार्म में बदलाव नहीं होगा।
चिकित्सा सुविधा उपलब्धनई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रात-दिन रेलवे डॉक्टर तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल को तैयार रखा गया है। रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए गए हैं। एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।