Move to Jagran APP

Indian Railway News: रेलवे की स्‍पेशल ट्रेेेेेेनों की घोषणा से यूपी, एमपी, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र के यात्रियों को होगा फायदा

special Train List कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अभी भी नियमित की जगह विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन अलग-अलग रूट पर जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 05:50 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 07:28 AM (IST)
special Train List: गोरखपुर व मऊ के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

नई दिल्ली, संतोष कुमार सिंह। Special Train List: कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अभी भी नियमित की जगह विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन अलग-अलग रूट पर जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। इन ट्रेनों के चलाने से महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, गुजरात और यूपी के यात्रियों को फायदा होगा। उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर व मऊ के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। घोषित की गईं विशेष ट्रेनें अगली सूचना तक चलती रहेंगी। 

आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष ट्रेन (05058/05057) 

साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 जनवरी से प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सायं 05.10  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.20 बजे गोरखपुर पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 28 जनवरी से प्रत्येक बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, गोंड़ा, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। 

मऊ-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (05025/05026)

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 24 जनवरी से  प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मऊ से पूर्वाह्न 10.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 25 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.40  बजे मऊ पहुंंचेगी। मार्ग में यह मोहम्मदाबाद, आजमगढ, शाहगंज, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (09033/09034)

साप्ताहिक विशेष ट्रेन 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनल से प्रात: 05.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.45 बजे गोरखपुर पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से तड़के 03.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे  दिन दोपहर 02.25 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन  बोरवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, एवं आनंद नगर स्टेशनों पर ठहरेगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.