Indian Railway News: मौसम की मार से कई ट्रेनें चल रहीं लेट, यहां देखें पूरी सूची
Indian Railway News दिल्ली से जम्मू और बिहार यूपी जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि इनकी ट्रेन काफी लेट चल रही है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेन भी लेट चल रही है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 10:15 AM (IST)
नई दिल्ली, संतोष कुमार सिंह। Indian Railway News: ठंड के मौसम के कारण कई सारी ट्रेन लेट चल रही है। भारतीय रेल से चलने वाले कई यात्रियों को इससे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में परेशानी होती है। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हैं जिससे आप आप समय देख कर उनसे बिना परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। आइए देखते हैं आज लेट से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट।
विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनेंः-सुबह 8.45 बजेः-
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-07 मिनटबिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी-10 मिनट
कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस-33 मिनटनई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-55 मिनटजयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस-36 मिनटनई दिल्ली-गया त्योहार विशेष-1.33 घंटेदानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष-1.42 विशेष
आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस - 1.03 मिनटसियालदह- नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-13 मिनटश्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस-15 मिनटभुवनेश्वर-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-10 मिनटदेहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-15 मिनटजम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-41 मिनटऊना हिमाचल- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-11 मिनट
हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-12 मिनटनई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस-49 मिनटकोटा-हजरत निजामुद्दीन-14 मिनटएर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप कोविड सुपर फास्ट एक्सप्रेस-13 मिनटअजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस-16 मिनटबरेली-भुज त्योहार विशेष-34 मिनटभारत बंद का कोलकाता की ट्रेन पर दिख रहा असर
किसान संगठनों के द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का असर कोलकाता की ट्रेनों पर दिखने लगा है। कोलकाता के एक महत्वपूर्ण स्टेशन जादवपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 9 बजे से ही वामपंथी दलों ने कब्जा कर लिया है। कार्यकर्ता लाल झंडा लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। कई अन्य स्टेशनों पर भी वामपंथी दलों और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक को अवरोध कर दिया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
Bharat Bandh Traffic Alert: जानिए किसान आंदोलन के बीच किन-किन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल, कौन रहेंगे बंदCoronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।