Indian Railway News: राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, यूपी, पंजाब और एमपी के लिए स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा, देखें रूट और समय
Indian Railway News रेलवे ने छह राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इससे राजस्थान हरियाणा गुजरात यूपी पंजाब मध्यप्रदेश के लाखों यात्रियों को खास फायदा होने वाला है। रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 07:05 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। भारतीय रेलवे लगातार अपनी ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। पटरी पर फिर से पुराने तरीके से ट्रेनों को चलाने के लिए हर कुछ दिनों के अंतराल में रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। इस बार रेलवे ने छह राज्यों के लिए ट्रेनों की घोषणा की है। इससे राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, यूपी, पंजाब, मध्यप्रदेश के लाखों यात्रियों को खास फायदा होने वाला है। बता दें कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर तथा श्रीगंगानगर-नांदेड के बीच स्पेशल रेलगाडियों का संचालन की घोषणा की है।
1. 02985/02986 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर दैनिक स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक जयपुर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दैनिक स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक सांय 05.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगांव तथा दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी
2. 04812/04811 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी04812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुबह 06.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे सीकर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04811 सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर 02.40 बजे सीकर से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी नवलगढ़, डुंडलोद मुकुंदगढ़, झुंझनु, चिरवा, सूरजगढ़, लोहारू, महेन्द्रगढ़, दाहिना जैनाबाद, रिवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Kisan Andolan At UP Border: राकेश टिकैत की अगुवाई वाले गाजीपुर बॉर्डर पर खुल गया टेंट के अंदर का 'राज', पढ़ें- पूरा मामला
3. 02440/02439 श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी
02440 श्रीगंगानगर-नांदेड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02439 नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात्रि 08.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी हनुमानगढ़, संगेरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी जं0, संगरूर, जाखल जं0, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा जं0, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जं0, वाशिम, हिंगोली डेक्कन तथा पूर्णा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Lockdown Night Curfew In Delhi & NCR: जानिये- एनसीआर के सभी शहरों का हाल, कहां लगा नाइट कर्फ्यू और कहां लगी धारा-144
4. 02486/02485 श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी
02486 श्रीगंगानगर-नांदेड सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शनिवार तथा मंगलवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02485 नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार तथा बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, गिदडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी जं0, संगरूर, जाखल जं0, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा जं0, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जं0, वाशिम, हिंगोली डेक्कन तथा पूर्णा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के हजारों लोगों को जल्द खुशखबरी देने के लिए सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, अधिकारियों के दिए ये निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ेंः दिल्ली के हजारों लोगों को जल्द खुशखबरी देने के लिए सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, अधिकारियों के दिए ये निर्देश