दिवाली-छठ पर घर जाने वाले UP-बिहार के लोगों को खुशखबरी, मिलेगी कन्फर्म टिकट; दिल्ली से चलेंगी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
त्योहार के दिनों में रेल यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। पूर्व दिशा की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। दीपावली व छठ के समय किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है। दिल्ली से बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए पांच त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
By Sanjay Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 11 Oct 2023 05:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार के दिनों में रेल यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। पूर्व दिशा की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। दीपावली व छठ के समय किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है। दिल्ली से बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए पांच त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059)
सात नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी। वापसी में आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम पांच बजे रवाना होगी। वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी की यह ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ठहरेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष (04488/04487)
चार नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलेगी। वापसी में पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5:25 बजे रवाना होगी। वातानुकूलित व शयनयान श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा व बस्ती में ठहरेगी।आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष (04010/04009)
सात नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में नौ नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे रवाना होगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया में ठहरेगी।
आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा विशेष (01664/01663)
16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार तक सहरसा से दोपहर 1:55 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा , हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर।ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद-दुहाई के बीच 148 KM की रफ्तार से दौड़ी RapidX, अधिकारियों ने सफर कर उठाया रफ्तार का लुफ्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।