Delhi News: इंडियन रेलवे की निकली लॉटरी, कबाड़ बेचकर हुआ मालामाल; कमाई जान रह जाएंगे दंग
Indian Railways Update भारतीय रेलवे ने कबाड़ी बेचकर करोड़ों की कमाई की है। एक माह तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत 452.40 करोड़ रुपये की कमाई की गई। बता दें रेलवे ने दो अक्टूबर से यह अभियान शुरू किया था। एक माह के भीतर कुल 56168 स्वच्छता अभियान चलाए गए थे। जिसके तहत में कार्यस्थल की स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों की सफाई प्रमुख थी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Indian Railways: भारतीय रेलवे ने एक माह तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। दो अक्टूबर से यह अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही कबाड़ निपटान पर विशेष जोर दिया गया। कबाड़ निपटान से रेलवे में 12.15 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई और 452.40 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान में स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, संगठनात्मक दक्षता में सुधार करने और भारतीय रेलवे में कर्मचारियों व जनता को उद्देश्यपूर्ण तरीके से जोड़ने पर बल दिया गया।
कार्यस्थल की स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों की सफाई से हुई कमाई
एक माह में कुल 56,168 स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिनमें कार्यस्थल की स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया। नई दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, नागपुर, कोटा, जोधपुर, लखनऊ, पुणे, भोपाल, कोलकाता सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेल चौपालों का आयोजन किया गया।इन कार्यक्रमों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जन सहभागिता में सुधार लाने, शिकायतों का समाधान करने और पर्यावरणीय स्थिरता प्रयासों के तहत एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक में कमी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
यात्रियों की परेशानी हो दूर, रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेनें
दीपावली बीत जाने के बाद भी कई रूट की ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हें यात्रा करने में कठिनाई आ रही है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।
फाइल फोटोइसी कड़ी में हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा हुई। 02181 नंबर की विशेष ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन से नौ व 14 नवंबर देर शाम 8 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।