Move to Jagran APP

Indian Railways: एमएसटी का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, जानिए अन्य डिटेल

लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री तीन सितंबर यानि आज से एक्सप्रेस बनकर चलने वाली लोकल ट्रेनों में मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) पर सफर कर सकते हैं। इससे उत्तर रेलवे में एसएसटी पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Fri, 03 Sep 2021 02:55 PM (IST)
Hero Image
यात्री अब बची हुई अवधि को वैध करा सकेंगे। इसके लिए उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री तीन सितंबर यानि आज से एक्सप्रेस बनकर चलने वाली लोकल ट्रेनों में मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) पर सफर कर सकते हैं। इससे उत्तर रेलवे में एसएसटी पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लाकडाउन व कोरोना संकट की वजह से कई यात्रियों की एमएसटी की वैधता बिना सफर किए समाप्त हो गई थी। ऐसे यात्री अब बची हुई अवधि को वैध करा सकेंगे। इसके लिए उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इससे पहले यात्री एमएसटी पर यात्रा करने की अनुमति देने की मांग लगातार कर रहे थे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से एमएसटी की वैधता बढ़ाने की भी मांग हो रही थी। रेल प्रशासन ने उनकी मांग मान ली है। उन्हें टिकट काउंटर पर जाकर एमएसटी की वैधता आगे बढ़वानी होगी। इसके साथ ही तीन सितंबर यानि आज से एमएसटी के नवीकरण की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। अब जिन यात्रियों को एमएसटी से यात्रा करनी है वो उसका नवीनीकरण भी करा सकेंगे। इसी के साथ जो अपनी एमएसटी बनवा चुके थे मगर उसका इस्तेमाल नहीं कर पाए थे वो भी उसे रिन्यू कराकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब रेलवे अपनी सभी ट्रेनों को पटरी पर वापस ला रहा है। राजधानी, शताब्दी, एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर और लोकल ट्रेनें भी पटरी पर लौट चुकी हैं। अभी तक लोकल ट्रेनों को पटरी पर नहीं उतारा गया था मगर हालात को देखते हुए अब उनको भी चलाया जा रहा है। लोकल ट्रेनें चल जाने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को फायदा हुआ है। अब ऐसे यात्री अपनी एमएसटी भी रिन्यू करा सकेंगे इससे रेलवे को भी आर्थिक मदद मिलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।