Indian Railway News: दिवाली और छठ महोत्सव से पहले यात्रियों को झटका, प्लेटफार्म टिकट अब तीन गुना महंगा
Indian Railway Newsआने वाले दिनों दिवाली छठ और अन्य त्योहार के कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के दिनों में भीड़ को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है जिससे कि बिना कारण लोग प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचें।
By Santosh Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Tue, 04 Oct 2022 08:12 PM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News:यात्रियों के अतिरिक्त रेलवे प्लेटफार्म पर जाने वालों से अब ज्यादा पैसे लिए जाएंगे। पांच अक्टूबर से नई दिल्ली सहित दिल्ली-एनसीआर के बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट तीन गुना महंगा हो जाएगा। दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने 10 रुपये के प्लेटफार्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 30 रुपये करने का आदेश जारी कर दिया है।
त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय
नवरात्र और दशहरा के कारण रेलवे स्टेशनों पर पहले की तुलना में ज्यादा यात्री पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों दिवाली, छठ और अन्य त्योहार के कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के दिनों में भीड़ को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है जिससे कि बिना कारण लोग प्लेटफार्म पर नहीं पहुंचें। पिछले वर्षों में दिवाली और छठ में भीड़ ज्यादा बढ़ने पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी जाती थी। सिर्फ यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति मिलती थी। कोरोना काल में प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलता था।
कोरोना काल में पांच गुना हुई थी बढ़ोत्तरी
रेलवे का प्लेटफार्म टिकट पहले पांच रुपये का मिलता था, जबकि किसी पहले रेलवे स्टेशन का जनरल क्लास का न्यूनतम किराया 10 रुपये था। रेलवे ने बाद में पांच रुपये के प्लेटफार्म टिकट की दर को बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था। कोरोना के दौरान जब ट्रेनों को दोबारा शुरू किया गया तो कई स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया गया। ऐसा कोरोना के दौरान यात्रियों के साथ आने वाली भीड़ की संख्या को कम करने के लिए किया गया था।
इन स्टेशनों पर मिलेगा महंगा प्लेटफार्म टिकटनई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद।ये भी पढ़ें- Delhi Weather Updates: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम, पांच दिन बारिश के आसार, पढ़ें IMD का पूर्वानुमान
ये भी पढ़ें- PFI Ban In India: दिल्ली में पीएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार, देशभर में 250 से ज्यादा पहुंची संख्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।