Move to Jagran APP

Late Trains List: सवा तीन घंटे की देरी से चलेगी दुर्ग हमसफर, मौसम में बदलाव के बाद भी देरी से चल रहीं 25 ट्रेनें

मौसम में सुधार के बाद भी यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। शनिवार को दिल्ली आने वाली 25 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सद्भावना एक्सप्रेस 10 घंटे से भी अधिक देरी से राजधानी पहुंचेगी। वहीं विलंब से आने के कारण पूर्वाह्न 11.25 बजे चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से दोपहर बाद 2.40 बजे रवाना होगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 24 Feb 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली आने जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम में सुधार के बाद भी यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। शनिवार को दिल्ली आने वाली 25 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।

सद्भावना एक्सप्रेस 10 घंटे से भी अधिक देरी से राजधानी पहुंचेगी। वहीं, विलंब से आने के कारण पूर्वाह्न 11.25 बजे चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से दोपहर बाद 2.40 बजे रवाना होगी।

ये है ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह

गोवा एक्सप्रेस भी 1.25 घंटे की देरी से हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। अधिकारियों का कहना है कि कई स्थानों पर इन दिनों नई पटरी बिछाने व पुरानी पटरी के रखरखाव का काम चल रहा है।

काम पूरा करने के लिए कई रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

तीन घंटे व उससे अधिक देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

  • रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस- 10.15 घंटे
  • अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस-पौने नौ घंटे
  • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-सवा सात घंटे
  • पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस- पौने सात घंटे
  • सीएसएमटी मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस-छह घंटे
  • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे
  • विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
  • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस- पौने चार घंटे
  • दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस-3.20 घंटे
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
  • बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस-तीन घंटे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।