Move to Jagran APP

Railway Good News: थर्ड AC यात्रियों को ट्रेन में ही मिलेगा कंबल और चादर, अब घर से साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं

Indian Railways ट्रेन के थर्ड एसी इकोनामी कोच (Third AC Coach Economy) में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी अब दूर हो जाएगी। वातानुकूलित श्रेणी (AC Class) के अन्य यात्रियों की तरह इन्हें भी अब कंबल चादर तकिया मिलेगा।

By GeetarjunEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 06:22 PM (IST)
Hero Image
थर्ड AC यात्रियों को ट्रेन में ही मिलेगा कंबल या चादर।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। ट्रेन के थर्ड एसी इकोनामी कोच (Third AC Coach Economy) में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी अब दूर हो जाएगी। वातानुकूलित श्रेणी (AC Class) के अन्य यात्रियों की तरह इन्हें भी अब कंबल, चादर, तकिया मिलेगा। उन्हें अपने यात्रा के दौरान अपने घर से कंबल-चादर लेकर नहीं चलना होगा।

रेलवे ने पिछले वर्ष थर्ड एसी इकोनामी कोच की सुविधा शुरू की है। इसका किराया थर्ड एसी से आठ प्रतिशत कम होता है। इस श्रेणी का किराया कम तो होता है लेकिन इन्हें बेड रोल की सुविधा नहीं मिलती है। इस संबंध में 12 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर भी जारी किया था।

ये भी पढ़ें- Salary Crisis: दिल्ली के 12 कॉलेजों में फंड की कमी, शिक्षकों को 30-50 हजार रुपये कम मिल रही सैलरी

घर से लेकर चलना पड़ता था कंबल

इससे इस श्रेणी के कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। उन्हें घर से कंबल व चादर लेकर चलना पड़ता है या फिर रास्ते में खरीदना पड़ता था।

20 सितंबर से शुरू हो जाएगा सुविधा

यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए 20 सितंबर से इस श्रेणी के कोच में भी बेड रोल की सुविधा शुरू करने की घोषणा की गई है। रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Gurugram News: VHP ने की कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद कराने की मांग, मुनव्वर फारूकी का कैंसिल हो चुका है दिल्ली का शो

तीन सीटों का अब यात्रियों के लिए कम होगा प्रयोग

इस सुविधा के शुरू होने से प्रत्येक कोच में यात्रियों को आवंटित किए जाने वाले तीन बर्थ (सीट) कम हो जाएंगे। अभी थर्ड एसी इकोनामी कोच में 83 सीट आवंटित किए जाते हैं। 20 सितंबर से मात्र 80 सीट आवंटित होंगे। 81, 82 व 83 सीट का उपयोग बेड रोल रखने के लिए किया जाएगा।

पहले से जिन यात्रियों को ये सीट आवंटित किए गए हैं, उन्हें परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। इन्हें इमरजेंसी कोटा वाली सीट आवंटित की जाएगी। यात्रियों को एसएमएस भेजकर सीट नंबर की जानकारी दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।