Move to Jagran APP

Vaishno Devi जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब नहीं रहेगा वेटिंग टिकट का झंझट!

Indian Railways अब माता वैष्णो देवी जाने में यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी नहीं होगी। लोगों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है। इसका फायदा दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा व पंजाब के लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही रेलवे ने वाराणसी के लिए भी नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Abhishek TiwariPublished: Wed, 04 Oct 2023 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 04 Oct 2023 01:41 PM (IST)
Vaishno Devi जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, नहीं रहेगा वेटिंग टिकट का झंझट!

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्लीएनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा व पंजाब के लोगों को नवरात्र में माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने में परेशानी नहीं होगी।

उनकी सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। अगले माह तक विशेष ट्रेनों का संचलान होगा जिससे कि लोगों को कंफर्म टिकट मिल सके।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन (04049/04050)

यह विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में कटड़ा से 17 अक्टूबर से लेकर एक दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को शाम साढ़े छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली इस ट्रेन का मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा ऊधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर होगा।

Also Read-

रेलवे का शानदार तोहफा! जल्‍द गिरिडीह को मिल सकती है एक नई ट्रेन की सौगात, पटना से कोलकाता का तय करेगी सफर

रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, 22 ट्रेनों की बढ़ाई गति; 64 वंदे भारत एक्सप्रेस को भी किया गया शामिल

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन (01654/01653)

यह विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन ऊधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

वाराणसी के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन

04049 नंबर की विशेष ट्रेन छह नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 04079 नंबर की ट्रेन सात नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह नौ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन मार्ग मे गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों ठहरेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.