Move to Jagran APP

Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल में 'बम की धमकी' से मचा हड़कंप, खाली कराया गया कैंपस

Delhi Bomb Threat राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस सूचना के बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया। (Photo- Jagran)

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 12 Apr 2023 02:56 PM (IST)
Hero Image
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल में 'बम की धमकी' से मचा हड़कंप, खाली कराया गया कैंपस
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल के अंदर एक धमकी भरा ईमेल आया कि स्कूल के अंदर बम लगाया गया है। इसके बाद आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया। 

सूचना पर स्कूल के अंदर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और स्कूल परिसर की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन 2 घंटे से ज्यादा समय तक चले तलाशी अभियान में अब तक कोई बम नहीं मिला है। इस संबंध में स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की साइबर टीम भी ईमेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जांच में जुट गई है।

E-Mail के जरिये मिली बम की धमकी

स्कूल में बम रखे जाने की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिला था। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। 

पहले भी हुई है ऐसी घटना

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस स्कूल में ऐसी घटना हो चुकी है। 28 नंवबर 2022 को भी द इंडियन स्कूल में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डाग स्क्वाड पहुंच गए और स्कूल को खाली कराकर पूरे स्कूल की जांच की थी। इस दौरान स्कूल में कोई बम नहीं मिला थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।