दिल्लीः नगर निगम स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचा भारत का गलत नक्शा, गुलाम कश्मीर को दिखाया अलग
नक्शे को वापस लेकर सही नक्शा देने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही यह जांच का निर्देश दिया गया है कि यह गलती जानबूझकर हुई हैं या फिर अनजाने में।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 17 Sep 2020 07:40 PM (IST)
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के बीच बच्चों के पास भारत का गलत नक्शा पहुंच गया है। इसमें गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया है। जागरण डॉट कॉम पर खबर चलने के बाद उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने इसका संज्ञान लेकर, इस नक्शे को वापस लेने के आदेश दिए हैं। महापौर जय प्रकाश ने बताया कि गुलाम कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं।
इसलिए फिलहाल नक्शे को वापस लेकर सही नक्शा देने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही यह जांच का निर्देश दिया गया है कि यह गलती जानबूझकर हुई हैं या फिर अनजाने में।जागरण डॉट कॉम की खबर का हुआ असर
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को जागरण डॉट कॉम से उत्तरी निगम के स्कूलों में कक्षा चार के विद्यार्थियों को 15 सितंबर पर्यावरण अध्ययन विषय के लिए जारी की गई वर्कशीट (कार्यपत्रिका) में भारत का गलत नक्शा होने की खबर चलाई थी। इस कार्यपत्रिका के एक सवाल में दो नक्शों के चित्र दिखाए गए हैं। इसमें एक आजादी से पूर्व का भारत का नक्शा हैं और एक आजादी के बाद का नक्शा है। आजादी के बाद जो भारत का नक्शा प्रकाशित किया गया है उसमें गुलाम कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है।
ऑनलाइन छात्रों को दी जा रही शिक्षा
दरअसल, लॉकडाउन के चलते निगम के स्कूल बंद हैं और बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढाई कराई जा रही है। इसके जरिए प्रतिदिन विभिन्न विषयों की कार्यपत्रिका विद्यार्थियों को वाट्सएप के माध्यम से भेजी जाती है। विद्यार्थियों के पास अगर प्रिंट निकलवाने की सुविधा हैं तो उसे वह प्रिंट निकलवा इसके जवाब लिखकर वाट्सएप पर भेज देते हैं। अगर, प्रिंट निकलवाने की सुविधा नहीं हैं तो अभिभावक स्कूल से वह प्रिंट लेकर जाते हैं और कार्य पूरा होने पर स्कूल में ही दे जाते है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।