Move to Jagran APP

दिल्ली में लगातार 6 दिनों से संक्रमण दर 2 फीसद से नीचे, 48 कंटेनमेंट जोन हुए खत्म

रविवार को 1275 मरीज ठीक हुए। वहीं 26 मरीजों की मौत हो गई जो पिछले 52 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 27 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के 617005 मामले आ चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:19 AM (IST)
Hero Image
मौजूदा समय में अस्पतालों में 2997 मरीज भर्ती हैं।
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी दिल्ली में पिछले 6 दिनों से संक्रमण दर दो फीसद से नीचे बरकरार है। रविवार को भी संक्रमण दर 1.31 फीसद रही। इस वजह से 83 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बावजूद कोरोना के 1091 नए मामले सामने आए। जो पिछले करीब 118 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 24 अगस्त को 1061 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 1275 मरीज ठीक हुए। वहीं 26 मरीजों की मौत हो गई, जो पिछले 52 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 27 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के छह लाख 17 हजार 005 मामले आ चुके हैं। इनमें से पांच लाख 96 हजार 580 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 96.70 फीसद पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 10,277 पहुंच गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.67 फीसद रही है। हालांकि, पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 2.54 फीसद रही है। मौजूदा समय में 10,148 सक्रिय मरीज हैं।

अस्पतालों में साढ़े चार माह में सबसे कम मरीज

मौजूदा समय में अस्पतालों में 2997 मरीज भर्ती हैं। जो पिछले साढ़े चार माह में सबसे कम है। पांच अगस्त को अस्पतालों में कोरोना के 2995 मरीज भर्ती थे। इसके बाद अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ता चला गया और 22 नवंबर को अस्पतालों में 9522 मरीज भर्ती थे। अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर तीन हजार से नीचे आ गया है। वहीं कोविड केयर सेंटर में 118 व कोविड हेल्थ सेंटर में 35 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 5907 मरीज होम आइसोलशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 83,289 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल 78 लाख 367 सैंपल की जांच हो चुकी है। 83,289 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें 46,001 सैंपल की आरटीपीसीआर व 37,288 सैंपल की एंटीजन जांच शामिल है। जिसमें 1.31 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 1.30 फीसद थी। 15 दिसंबर को संक्रमण दर घटकर दो फीसद से नीचे आ गई थी। तब से संक्रमण दर लगातार दो फीसद से नीचे है।

48 कंटेनमेंट जोन हुए संक्रमण मुक्त घोषित

दिल्ली में है 48 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 5991 से घटकर 5943 रह गई है। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।