Move to Jagran APP

लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट बना Kartavya Path, फॉलोअर्स बढ़ाने India Gate पहुंच रहे इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स

Kartavya Path कर्तव्य पथ पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने व पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां विदेशी पर्यटक भी खूबसूरती का दीदार करने पहुंच रहे हैं। वहीं फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंडिया गेट पर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स भी पहुंचने लगे हैं।

By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 08:30 AM (IST)
Hero Image
लोगों का फेवरेट पिकनिक स्पॉट बना Kartavya Path
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर रविवार को मेला सा नजारा दिखाई दिया। हजारों की संख्या में दिल्ली-एनसीआर से लोग और विदेशी पर्यटक यहां घूमने पहुंचे।

कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ इस पथ का दीदार करने पहुंचा था। सुबह से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे शाम से लेकर रात तक पर्यटकों की भीड़ रही।

घास के लान में बच्चे मस्ती कर रहे थे। लोग कर्तव्य पथ की यादों को अपने फोन कैमरे से कैद करते दिखे। कई लोग म्यूजिक सिस्टम भी अपने साथ लाए। रात में कई लोग परिवार और दोस्त गीत-संगीत के साथ पिकनिक मनाते नजर आए। कर्तव्य पथ पर बने फव्वारे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। तिरंगे के रंग की रोशनी से सजे इन फव्वारों के पास लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

पानी में कोई न जाए इसे लेकर सुरक्षाकर्मी बार-बार लोगों को सचेत कर रहे थे। यहां लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी आकर्षित कर रही थी। बेंच, फुटपाथ, रंगबिरंगी लाइट्स, अंडरपास लोगों को लुभा रहे थे। शाम के समय अंडरपास में काफी भीड़ देखने को मिली।

कूड़ेदान में कम लोग डाल रहे कचरा

प्रधानमंत्री ने हाल ही में कर्तव्य पथ का उद्धाटन किया था, जिससे यहां साफ-सफाई बनी हुई है, लेकिन, कुछ लोग अपनी आदत में सुधार नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर लोग स्वच्छता का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जहां खा रहे हैं, वहीं पर कूड़ा भी छोड़कर चले गए।

प्रीत विहार से घूमने आए रोहित ने कहा कि यह गलत है कि लोग कूड़ा खुले में फेंक रहे हैं। फेरी वालों का आना वर्जित है, लेकिन यहां धड़ल्ले से फेरी वाले सामान बेचते दिखे।

Also Read-

अमानतुल्लाह खान केस: फोन से खुला राज, बेड पर थे नोटों के बंडल और पिस्टल की फोटो, छापे में गायब मिले सामान

Delhi Crime: मां के सामने बड़े भाई ने छोटे के सीने में कैंची घोंपकर कर दी हत्या, मकान को लेकर था विवाद

पार्किंग रही फुल, भटकते रहे पर्यटक

पर्यटकों की शाम को काफी भीड़ बढ़ गई थी, जिससे पार्किंग फुल होने से लोग वाहन पार्किंग के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। पुलिस ने पार्किंग स्थलों के बाहर पार्किंग फुल होने के पोस्टर व बैनर लगा दिए थे। लोग यातायात पुलिसकर्मियों से पार्किंग को लेकर पूछताछ करते दिखे। पुलिसकर्मी उन्हें जनपथ और प्रगति मैदान पार्किंग के लिए भेज रहे थे।

जाम की बनी रही समस्या यहां वैसे तो सुबह से पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए थे, लेकिन शाम के समय जाम की समस्या बन गई। अशोका रोड, डा. राजेंद्र प्रसाद रोड, मान सिंह मार्ग व यूपीएससी की ओर जाने वाली रोड भी जाम रही, जिससे यातायात पुलिस ने अकबर रोड व मानसिंह मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर वाहन डायवर्ट करने पड़े।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।