Mandoli Jail: मंडोली जेल में कैदियों ने की आपस में मारपीट, 2 हुए घायल
Mandoli Jail एक मामले में फट्टा साफ करने के दौरान धूल उड़ने से तीन कैदियों ने एक कैदी पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जबकि दूसरा मामला जूता चोरी का है। जिसमें कई कैदियों ने मिलकर एक कैदी की जमकर पिटाई कर दी।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 07 Nov 2020 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Mandoli Jail: पूर्व दिल्ली स्थित मंडोली जेल कैदियों के बीच हंगामे की जानकारी सामने आई है। यहां पर जेल के भीतर कैदियों के बीच मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, एक मामले में फट्टा साफ करने के दौरान धूल उड़ने से तीन कैदियों ने एक कैदी पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जबकि दूसरा मामला जूता चोरी का है। जिसमें कई कैदियों ने मिलकर एक कैदी की जमकर पिटाई कर दी। हर्ष विहार थाने में दोनों ही मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सोनिया विहार पहला पुश्ता पर रहने वाला अजय भजनपुरा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है। अजय ने पुलिस को बताया कि वह 28 अक्टूबर की सुबह बैरक में साफ-सफाई कर रहा था, धूल उड़ने से नाराज होकर उसी बैरक में बंद कैदी फैसल, इमरान व दानिश नाराज हो गए। फैसल उससे गालीगलौज करने लगा, तभी इमरान ने पीछे से कनपटी के पास कोई नुकीली चीज से हमला कर दिया। जेल के कर्मचारियों ने किसी तरह उसे बचाया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं जनता कॉलोनी वेलकम का रहने वाला नदीम आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है। वह बैरक की गैलरी में खड़ा था, तभी बैरक में बंद बंटी, किशन व जावेद उसके पास आए। आरोप है कि जावेद ने उससे कहा कि तुमने मेरे जूते चोरी किए हैं। इसके बाद जावेद ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।