Move to Jagran APP

Delhi Trade Fair 2022: दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ ट्रेड फेयर, वो 10 चीजें जो आपके लिए जानना जरूरी

International Trade Fair 2022 in Delhi दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार (14 नवंबर) से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 शुरू होने जा रहा है। यह 27 जून तक चलेगा। इसमें आम लोगों को 19 नवंबर से एंट्री मिलेगी।

By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:50 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली प्रगति मैदान में 14-27 नवंबर चलेगा ट्रेड फेयर।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। International Trade Fair 2022 in Delhi देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार (14 जून) से 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 (International Trade Fair 2022)  शुरू हो गया। सोमवार देर शाम इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 2 साल बाद इस मेले को लेकर आयोजकों के साथ-साथ आम लोगों में भी खासा उत्साह है। आइये जानते हैं कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 14-27 नवंबर तक लगने वाले ट्रेड फेयर 2022 की 10 बड़ी बातें।

1. 40 साल बाद सर्वाधिक क्षेत्र में लगेगा मेला

इस साल यह मेला कई मायनों में खास होगा। सबसे बड़ी बात यही है कि 40 साल बाद यानी 1979 के बाद मेला परिसर का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा होगा। यही वजह है कि इस बार अधिक दर्शक मेले में आ सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल तुलनात्मक रूप से तकरीबन 75,000 वर्ग मीटर अधिक क्षेत्र में मेले का आयोजन हो रहा। आइआइटीएफ के 40 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा बदलाव किया गया है। आयोजकों का कहना है कि इससे लोगों के साथ कारोबारियों और आयोजकों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ भीड़ को भी नियंत्रित करने में आसानी होगी।

2. सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक होगा टाइमिंग

पूर्व में यह चर्चा थी कि इस बार खासतौर से मेले के समय में बदलाव किया जाएगा, जिसके तहत मेले का समय एक घंटा बढ़ाने की बात थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। ऐसे में इस बार भी व्यापार मेले का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक ही होगा।

3.  जल्द खत्म होगा 27 नवंबर को मेला

मेले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, 14 नवंबर से शुरू होने वाले मेले के अंतिम दिन यानी 27 नवंबर को दर्शकों को मेले में दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही इस दिन 4 बजे तक ही मेला देखने की अनुमति होगी। अंतिम दिन ट्रेड फेयर में अधिक दर्शक आते हैं, ऐसे में भीड़ की वजह से अव्यवस्था नहीं फैले इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। 

4. भैरों मार्ग स्थित पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे वाहन

कुछ महीने पहले सुरंग सड़क शुरू हो जाने से उम्मीद थी कि इस बार प्रगति मैदान के भीतर भी पार्किंग की जगह मिल सकेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों के भैरों मार्ग पर बनी पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करने की खूब जगह है। 

5. देखने को मिलेगी आजादी का अमृत महोत्सव की झलक

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में इसकी झलक भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में देखने को मिलेगी। आइटीपीओ ही नहीं, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों द्वारा भी इसके मद्देनजर अपनी अपनी उपलब्धियों को शो- केस किया गया है।

6. वोकल फॉर लोकल हो इस बार की थीम

14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का थीम इस बार Vocal for local, local to global रखी गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोकल फॉर लोकल के प्रति लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के इस महत्वाकांक्षी अभियान को बढ़ाने में भारत व्यापार संवर्धन संगठन भी योगदान दे रहा है।

 7. स्टार्टअप कंपनियों और एंटरप्रेन्योरशिप को छूट

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की कड़ी में ट्रेड फेयर में भाग लेनी वाली एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप कंपनियों को कई तरह की छूट मिली है। इसके तहत एंटरप्रेन्योरशिप कंपनियों को 60 प्रतिशत तक छूट मिली है, जबकि मेले में स्टार्टअप कंपनियों को 50 प्रतिशत की छूट मिली है। डोमेस्टिक पार्टिसिपेंट में स्पेस लेने के लिए भी न्यू एंड यंग एंटरप्रेन्योरशिप कंपनियों को छूट मिली है।

8 . 19 नवंबर से मिलेगा पब्लिक को प्रवेश

14 से लेकर 27 नवंबर तक लगने वाले ट्रेड फेयर में 14 से 18 तारीख तक बिजनेस चेंज होंगे। इसमें आम आदमी की जाने की अनुमति नहीं होगी। आम जनता को 19 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। इसका मकसद यह है कि बिजनेस से जुड़े लोगों को आम जनता की वजह से दिक्कत पेश नहीं आए। 14 से 19 नवंबर तक आइआइटीएफ के मुताबिक, व्यस्क के लिए टिकट का 500 रुपये होगा, जबकि बच्चों का टिकट सिर्फ 150 रखा गया है।

9. इन जगहों से ले सकेंगे टिकट

दिल्ली मेट्रो की सभी 10 लाइनों (रेड, यलो, ब्लू, मजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, ग्रे,ऑरेंज, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) पर ट्रेड फेयर की टिकटों के लिए काउंटर लगाए हैं, जहां से आप टिकट ले सकेंगे। इस बार दिल्ली मेट्रो 67 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की टिकट बेचेगी। लोग आइटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकेंगे।

रेड लाइन : शहीद भगत सिंह बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला 

यलो लाइन : गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट, आFएनइ, साकेत, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर, समय पुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर 

10. नोट करें टिकटों की कीमत

आम आदमी ट्रेड फेयर में 19 नवंबर से प्रवेश मिलेगा। इसमें टिकट अथवा पास के जरिये ही प्रवेश मिलेगा। 19 तारीख से लेकर 27 तारीख तक व्यस्क को मेले में जाने के लिए टिकट के दाम 80 रुपये चुकाने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का दाम सिर्फ 40 रुपये रखा गया है।  सप्ताहंत व्यस्क को 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लेना होगा।

Wedding Shopping in Delhi: दिल्ली की इन 4 बाजारों में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 13वीं किस्त के लिए कर लें ये जरूरी काम, वरना खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये

Trade Fair Tickets : दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशन पर बिकेंगे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें टाइमिंग और प्राइज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।