विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा नशा मुक्ति का पाठ, नए छात्रों पर होगा खास ध्यान
यूजीसी ने इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर कुछ कड़े कदम उठाने के भी संकेत दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब नशा न करने की गारंटी भी देनी पड़ सकती है।
By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 10:36 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज भी मैदान में उतरेंगे। इसके तहत प्रत्येक विवि और कॉलेजों में अनिवार्य रूप से नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा। साथ ही छात्रों को इससे होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
नए छात्रों ज्यादा फोकस करेंयूजीसी ने विवि को जारी निर्देश में कहा है कि वह विवि में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों पर इसे लेकर ज्यादा फोकस करें और देखें कि वह नशे की लत में तो नहीं फंसे हैं। ऐसे छात्रों को चिह्नित किया जाए और उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए।
नशा न करने की गारंटीयूजीसी ने इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर कुछ कड़े कदम उठाने के भी संकेत दिए हैं। इसके तहत विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब नशा न करने की गारंटी भी देनी पड़ सकती है। उन्हें यह गारंटी प्रवेश के दौरान ही देनी होगी।
अभियान को बड़ी सफलता मिलेगीयूजीसी सूत्रों की मानें तो युवाओं में नशे की लत बढ़ने के पीछे एक-दूसरे की नकल और इसके लिए प्रेरित करना भी होता है। विवि में जब ऐसे छात्र होंगे ही नहीं तो इस अभियान को एक बड़ी सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: लाल किले में टिकट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जाने से पहले इस बात का रखें ध्यान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।