Year Ender News 2023: AAP के लिए मिला-जुला रहा यह साल, दिग्गज नेताओं पर कसता रहा जांच एजेंसियों का शिकंजा
साल 2023 आम आदमी पार्टी (आप) के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। कई मौकों पर पार्टी के लिए यह साल खुशियों भरा रहा तो कई अवसर पर पार्टी के लिए बुरी खबर भी आई। हालांकि जांच एजेंसियां आप के नेताओं के पीछे पड़ी ही रही। कई नेता जेल गए तो कई से लगातार पूछताछ हो रही है। आइए जानते हैं आप के लिए यह साल कैसा रहा?
By Sonu SumanEdited By: Sonu SumanUpdated: Thu, 28 Dec 2023 08:02 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 आम आदमी पार्टी (आप) के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस साल फरवरी में एमसीडी में आप की मेयर चुनी गईं। इसके कुछ दिन बाद ही कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से जमानत मिली, लेकिन अक्टूबर में ही शराब घोटाला मामले में संजय सिंह भी जेल पहुंच गए। अब अरविंद केजरीवाल से भी मामले में पूछताछ होनी है। 3 जनवरी 2024 को ईडी ने उन्हें समन भी किया है।
शैली ओबेरॉय बनीं मेयर
साल की शुरुआत आप के लिए अच्छी खबर यह रही कि शैली ओबेरॉय मेयर बन गई। करीब 15 साल के बीजेपी के कब्जे से आम आदमी पार्टी ने एमसीडी को मुक्त कर दिया। 250 में से 134 वार्डों पर आप को जबकि 104 वार्डों में बीजेपी को जीत हासिल हुई। हालांकि शैली ओबेरॉय को मेयर बनाने के लिए आप को काफी मशक्कत करनी पड़ी।राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP
वहीं इस साल गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। हालांकि दिल्ली में आप के नेता पूरे साल जांच की आंच में झुलसते नजर आए। आइए जानते हैं आप के उन नेताओं के बारे में जिन पर जांच एजेंसियों की शिकंजा कसता गया।
अरविंद केजरीवाल
कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी पीछे पड़ी है। सीबीआई ने सबसे पहले अप्रैल महीने में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। यहां पर उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। 16 अप्रैल के बाद ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद 2 नवंबर को भी बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए। 21 दिसंबर को फिर ईडी ने उन्हें समन भेजा, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। अब ईडी ने 3 जनवरी को फिर से उन्हें पेश होने को कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।