दिल्ली में काल बनी बारिश! पानी में गई गेंद को निकालने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
Delhi Rain Alert दिल्ली समेत एनसीआर में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है। रानीखेड़ा बस डिपो के पास खाली पड़ी जमीन पर चार से पांच फीट तक बारिश के कारण पानी भर गया। क्रिकेट खेल रहे बच्चे गेंद पानी में जाने के बाद निकालने गए। जिस कारण दो की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। (Delhi Rain Update) रानीखेड़ा बस डिपो के पास खाली पड़ी जमीन पर चार से पांच फीट तक भरे पानी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे यहां क्रिकेट खेलने गए थे।
तभी गेंद पानी में चला गया, जिसे लाने के लिए पानी में कई बच्चे उतरे, इनमें से दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची प्रेम नगर थाना पुलिस (Delhi Police) शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, कल देर शाम की है घटना। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जलभराव और ट्रैफिक जाम की रही समस्या
राजधानी में शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन शाम को दिल्ली और दिल्ली एनसीआर (Delhi Necr Rain) के कई हिस्सो में भारी बारिश (Delhi Rain) हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम भी सुहाना हो गया। लेकिन जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को घर दफ्तर से घर जाने में घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा था। राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गए थे।लागातार 13वें दिन 100 से नीचे रही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को भी बारिश की संभावना है। लगातार 13वें दिन दिल्ली का एक्यूआई 100 से नीचे रहा। मानसून के इस सीजन में वर्षा और हवा के असर से दिल्ली की हवा लगातार साफ चल रही है। लेकिन साथ ही लोगों की जान भी ले रही है।यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Center Incident: 'छात्रों की मौत दैवीय घटना', आरोपितों के वकील ने कोर्ट में दी दलील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।