Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Special Trains: त्योहारों पर घर जाना होगा आसान, रेलवे UP-बिहार के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेनें

दीवाली और छठ त्योहार आने ही वाला है। रेलवे बी अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है। यात्रियों को अपने घर जानें में परेशानी ना हो स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ ज्यादा ना हो इसको देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह सभी रेलगाड़ियां दिल्ली से चलेंगी। जो बिहार यूपी और जम्मू-कश्मीर की ओर जाएगी। खबर के माध्यम से पढ़ें कब से इन ट्रेनों का संचालन होगा।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 14 Sep 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
Delhi To UP-Bihar Train: कटड़ा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर व दरभंगा के लिए विशेष ट्रेनें। फाइल फोटो

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली।  Diwali-Chhath Special Trains : त्योहार की भीड़ संभालने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें घोषित कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के साथ ही उत्तर प्रदेश बिहार व बंगाल के कई शहरों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। इससे लोगों को त्योहार के दिनों में घर जाने में आसानी होगी।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04075/04076)

नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन छह अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। वापसी में सात अक्टूबर से 18 नवंबर तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9.20 चलेगी।

पुरानी दिल्ली-वाराणसी विशेष (04080/04079)

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम साढ़े सात बजे रवाना होगी। वापसी में वाराणसी से 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 6.25 बजे चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या छावनी विशेष (04096/04095)

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन सात अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे चलेगी। वापसी में अयोध्या छावनी से आठ अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सुबह नौ बजे रवाना होगी।

आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर विशेष (04060/04059)

25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक यह विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी। वापसी में जयनगर से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम पांच बजे चलेगी।

पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04068/04067)

पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे चलेगी। वापसी में दरभंगा से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम छह बजे रवाना होगी।

आनंद विहार टर्मिनल- गोरखपुर विशेष (04044/04043)

यह विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.15 बजे चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी विशेष (04010/040)

आनंद विहार टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। वापसी में जोगबनी से 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे चलेगी।

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: दिल्ली में गरजा बुलडोजर, भारी विरोध के बीच कबाड़ी और फर्नीचर बेचने वाले पर हुआ एक्शन

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर