नहीं थम रही बारिश: टूटे पेड़ तो कहीं डूबी सड़कें, राजधानी पर मंडरा रहा खतरा; तस्वीरों में देखें NCR के हालात
Rain in Delhi NCR दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन से हो रही तेज बारिश ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है। जगह-जगह जलभराव होने से सोमवार और मंगलवार को लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हुई है। उधर झमाझम बारिश के चलते पेड़ भी गिर गया और आसपास के लोग सहम गए। आगे तस्वीरों में देखिए दिल्ली-एनसीआर के हालात।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rain Updates दिल्ली-NCR में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन कई इलाकों में भारी जलभराव होने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में तेज बारिश होते ही जगह-जगह जलभराव हो जाता है। पिछले तीन दिनों से भी यही समस्या बनी हुई है।
क्या दिल्ली में बाढ़ का खतरा?
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा से यमुना का जलस्तर भी बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों से यमुना का जल स्तर बढ़ रहा था।मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे यह चेतावनी स्तर (204.5) के ऊपर पहुंच गया है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। सिंचाई व बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री बाढ़ रोकथाम की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि मंगलवार को कई मार्गों पर जलभराव होने से लोगों ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।