Money Laundering Case: नोरा फतेही दिल्ली पुलिस को सौंपेंगी वह BMW कार, जो महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने की थी गिफ्ट
Jacqueline Fernandez News दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उगाही के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है। एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बात वह पूछताछ में शामिल होंगीं।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 12:29 PM (IST)
नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा सोमवार को फिर फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज से पूछताछ करेगी। इस बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही वह बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली पुलिस को सौंपेंगी, जो महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट की थी।
एक्ट्रेस जैकलीन 14 सितंबर को भी आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर चुकी है। इनके साथ सुकेश की मुंबई में रहने वाली एजेंट पिंकी ईरानी को आमना सामना बैठाकर पूछताछ की गई थी। पिंकी के जरिए ही सुकेश जैकलिन को सारे गिफ्ट पहुंचाया था।
सोमवारको जैकलिन के अलावा ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों आमना सामना बैठाकर पूछताछ की जाएगी। लीपाक्षी मुंबई की रहने वाली है। दोनों को दोपहर 12.30 बजे मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा के कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने कहा है कि नोरा फतेही वह बीएमडब्ल्यू कार पुलिस को सौंपने दें जो सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें दी थी। कहा जा रहा है कि आदेश का पालन करते हुए जल्द ही नोरा बीएमडब्ल्यू कर आर्थिक अपराध शाखा की सौंप देंगी।
इसके अलावा सुकेश ने नोरा को एक मोबाइल दिया था जिसके बारे में नोरा का कहना है कि वह खो गया है। बैग भी बेकार है। जिसे पुलिस ने जब्त करने से इनकार कर दिया।
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में होगी पूछताछ
बताया जा रहा है कि सुकेश ने लीपाक्षी से संपर्क कर उन्हें बोला था की वह जैकलिन के लिए ड्रेस डिजाइन कर उन्हें भेजते रहे और सारे बिल उसे भेज दे।मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में सोमवार को फिर पेश होंगीं। सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई 200 करोड़ रुपये की पूछताछ के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।