Move to Jagran APP

Jacqueline Fernandez को जाना होगा जेल या फिर जारी रहेगी बेल, कल आएगा दिल्ली की कोर्ट का फैसला

Jacqueline Fernandez ब्वॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। बृहस्पितवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Thu, 10 Nov 2022 12:32 PM (IST)
Hero Image
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिज की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम होने वाला है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेता जैकलीन फर्नांडिज की जमानत याचकिा जारी रखने पर शुक्रवार तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया है। अगर शुक्रवार को जमानत याचिका खारिज हुई तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। 

फिलहाल एक्ट्रेस को इस मामले में अंतरिम जमानत मिली हुई है। वहीं, बृहस्पितवार को प्रवर्तन निदेशालय ने सुनवाई के दौरान जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने देश से भागने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने जांच में सहयोग भी नहीं किया। ऐसे में जैकलीन को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। 

प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में यह तर्क भी रखा कि जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपित जेल में बंद हैं तो जैकलीन फर्नांडिज को जमानत क्यों दी जाए।

इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह जैकलीन फर्नांडिज दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। कोर्ट में जैकलीन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। वहीं दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिज की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

बता दें कि जैकलीन बीते महीने 22 अक्टूबर को पटियाला उच्च न्यायालय में पेश हुईं थीं, जहां कोर्ट ने उन्हें राहत देते उनकी अंतरिम जमानत को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया था। हालांकि, ईडी ने लगातार जैकलीन को जमानत देने का विरोध किया है।

ED ने जैकलीन की अर्जी का किया विरोध

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री जैकलीन की रेग्युलर जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी का कहना है कि जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया और सबूतों के सामने आने पर ही कुछ भी बताया। ईडी ने कोर्ट को बताया कि ब्वॉयफ्रेंड सुकेश ने अभिनेत्री को मुलाकात के कुछ दिनों के भीतर ही अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बताया था। इसके बावजूद वह सुकेश के नजदीक गईं, जबकि जैकलीन खुद एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। एक्ट्रेस ने भी जांच के दौरान इस बात की कबूला कि उन्होंने दूसरे लोगों को सबूतों से छेड़छाड़ करने, सबूत मिटाने के लिए कहा था।

जैकलीन को सुकेश से मिले करोड़ों के गिफ्ट्स

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इसमें ज्वेलरी, घोडा, विदेशी बिल्ली और कार आदि शामिल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। जैकलीन सुकेश की सच्चाई जानने के बाद भी उनसे शादी करने की योजना में थी। फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

'LG साहब जेल में जान को खतरा,कहीं और ट्रांसफर करो' सुकेश चंद्रशेखर के चौथे खत से दिल्ली की राजनीति में 'भूकंप'

Delhi News: मनी लांड्रिंग के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश की फिर गुहार, CBI जांच कराएं LG

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।