Move to Jagran APP

तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

तिहाड़ जेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत रद्द कर दी है। उनकी मुलाकात केजरीवाल से सोमवार को होनी थी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल की मुलाकात रद्द करने का अभी कोई कारण नहीं बताया है। सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री से सोमवार को मुलाकात नहीं कर पाएंगी। जेल नियम के अनुसार एक बार में दो लोग केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:54 PM (IST)
Hero Image
तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। तिहाड़ जेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत रद्द कर दी है। उनकी मुलाकात केजरीवाल से सोमवार को होनी थी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल की मुलाकात रद्द करने का अभी कोई कारण नहीं बताया है।

सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री से सोमवार को मुलाकात नहीं कर पाएंगी। जेल नियम के अनुसार, एक बार में दो लोग केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात रद्द सिर्फ सोमवार के लिए ही रद्द की गई है।

दिल्ली में किया रोड शो

सुनीता केजरीवाल ने रविवार को तिलक नगर के मॉल रोड पर रोड शो में हिस्सा लिया। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा भी उनके साथ रहे। फूलों से उनका स्वागत किया जा गया। रोड शो में बुलडोजर नुमा ट्रैक्टर पर आगे का हिस्सा ऊपर उठाकर उसमें कुछ युवक बैठे दिखे। ऐसे में कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है।

21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च की शाम सीएम केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।