Move to Jagran APP

जेल में बंद अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद आज लेंगे शपथ, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे लोकसभा

पंजाब के खडूर साहिब से हाल में लोकसभा चुनाव जीते जेल में बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh and Engineer Rashid will take oath) आज संसद की गोपनीयता की शपथ लेंगे। इनके साथ ही जम्मू कश्मीर के बारामूला सीट से जीते इंजीनियर राशिद भी शपथ लेंगे। दोनों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में संसद लाएगी। इस बीच स्पेशल सेल के अलावा दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटें भी सुरक्षा में शामिल रहेंगी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Fri, 05 Jul 2024 09:44 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:07 AM (IST)
लोकसभा में पंजाब से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह लेगा शपथ। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आज खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और इंजीनियर राशिद ( Engineer Rashid) लोकसभा में शपथ लेंगे। इसके लिए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्पेशल सेल के अलावा दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटें और स्पेशल ब्रांच को पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।

राशिद तिहाड़ जेल में बंद हैं, उन्हें कुछ देर में लोगसभा में लाया जाएगा। जम्मू से उन्होंने चुनाव जीता है। वहीं पंजाब से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल असम के जेल में बंद हैं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है।

अमृतपाल को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ज्यादा अलर्ट है। उसे गोपनीय जगह पर लाकर रखा जाएगा। उसके बाद लोकसभा लाया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह कल जेल से बाहर आएगा। अमृतपाल नई दिल्ली में लोकसभा सदस्य के रूप में स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शपथ लेगा।

खडूर साहिब सांसद को डिब्रूगढ़ जेल से सीधा नई दिल्ली लाया जाएगा। इंजीनियर रशीद का परिवार केवल उनके शपथ ग्रहण में शामिल हो सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.