Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटला हाउस एनकाउंटर की बरसी पर छात्र निकाल रहे थे मशाल जलूस, पुलिस ने रोका तो जमकर काटा हंगामा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बटला हाउस मुठभेड़ की वर्षगांठ पर छात्रों का मशाल जुलूस पुलिस ने रोका। छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर हंगामा किया और पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया जिसके बाद विश्वविद्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

    Hero Image
    मशाल जलूस निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने रोका।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बटला हाउस एनकाउंटर की बरसी पर शुक्रवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मशाल जलूस निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया। इसके विरोध में छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों का आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के साथ धक्का मुक्की की गई और पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से विश्वविद्यालय के बाहर भारी पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।

    वर्ष 2008 में हुए बटला हाउस एनकाउंटर की बरसी पर शुक्रवार शाम जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र मशाल जलूस निकाल रहे थे। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में सेंट्रल कैंटीन से मशाल जलूस निकाला। उन्हें गेट नंबर सात से बाहर निकल कर गफ्फूर नगर होते हुए बटला हाउस और फिर वहां से मुरादी रोड होते हुए खलीलुल्लाह मस्जिद तक जाना था। मगर पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय ने बाहर नहीं निकलने दिया।

    इस पर छात्र हंगामा करने लगे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। छात्र विश्वविद्यालय के बाहर जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इस पर पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। छात्रों का आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के साथ धक्का मुक्की की गई।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: पैदल सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरा; मौत