Move to Jagran APP

'जब जिम्मेदार लोग ही हमें घुसपैठिए बोल रहे तो उनके दरवाजे कैसे जाएं', जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना मदनी का बयान

मौलाना महमूद मदनी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जब देश के बड़े-बड़े लोग हमें घुसपैठिए बोल रहे हैं तो उनके दरवाजे कैसे जाएंगे? हमारे दरवाजे सारे राजनीतिक दलों के लिए खुले हुए हैं लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमारी पहचान ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में उनसे बात कैसे हो सकती है? हालांकि जो लोग समझदार हैं उनसे बात होनी चाहिए।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Published: Thu, 04 Jul 2024 03:29 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 03:29 PM (IST)
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने दिल्ली में दो दिवसीय बैठक को संबोधित किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक गुरुवार को शुरू हुई। इसमें जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में देशभर में मुसलमानों के प्रति हंसा, अपराध, घरों पर बुलडोजर चलाने जैसी घटनाओं का जिक्र किया गया। वहीं विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने बताया कि जमीयत ने किस तरह ऐसे मामलों में उनकी कानूनी और आर्थिक तौर पर मदद की।

मदनी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जब देश के बड़े-बड़े लोग हमें घुसपैठिए बोल रहे हैं तो उनके दरवाजे कैसे जाएंगे? हमारे दरवाजे सारे राजनीतिक दलों के लिए खुले हुए हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमारी पहचान ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में उनसे बात कैसे हो सकती है? हालांकि जो लोग समझदार हैं, उनसे बात होनी चाहिए। सिर्फ सीमित फायदे के लिए देश में इस तरह की राजनीति हो रही है, जो देश के लिए ठीक नहीं है। 

बच्चों के धर्म से हो रहा खिलवाड़: मदनी

उन्होंने कहा कि हम स्कूलों में सूर्य नमस्कार के खिलाफ हैं। यहां पर बच्चों के धर्म से खिलवाड़ किया जा रहा है। लोकतंत्र में जब आप अपनी बात कहना चाह रहे हैं तो उसमें भी रुकावट डाली जा रही है। आज युवाओं को मायूस होने की नहीं बल्कि मेहनत कर मुल्क में हिस्सेदारी हासिल करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला कहा जा रहा है। ऐसे में इज्जत नहीं बल्कि बेइज्जती ज्यादा महसूस होती है। आखिर हम तकलीफ का इजहार कैसे करें? हमारे पास कोई शब्द नहीं है। हम सभी राजनीतिक दलों से कहते हैं कि बातचीत होनी चाहिए। इस पर मुल्क को सोचना चाहिए कि छोटे से राजनीतिक फायदे के लिए देश के लिए बड़ा नुकसान हो रहा है। 

देश में मुसलमानों पर बढ़े हमले: मदनी

मदनी ने कहा कि मुल्क में एक अलग ही माहौल बना दिया गया है। उससे मायूस नहीं होना चहिए। मुसलमानों के बारे में जिम्मेदार लोग ही ऐसा बोलेंगे तो बाकी समाज के लोग उसपर ही भरोसा करने लगेगा। इससे नफरत बढ़ेगी। हम चाहते हैं कि ऐसे में जितने भी टकराव के मुद्दे हैं, उस पर बातचीत हो। देश में मुसलमानों पर हमले बढ़े हैं। जून के माह में 18 लोगों को मार दिया गया। ऐसे में कानून का सही तरीके से पालन कराया जाना जरूरी है। वर्तमान में कानून व्यवस्था काफी खराब है। ऐसे में उन्हें भाजपा) सोचना चाहिए कि यह दुश्मनी मुसलमानों के किलाफ नहीं, बल्कि देश के खिलाफ है।

ये भी पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकता देख यात्री हैरान, रेलवे ने दी ये सफाई; लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मजे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.