Delhi Roads: अचानक धंस गई जनकपुरी की सड़क, PWD अधिकारी के छूटे पसीने; टला बड़ा हादसा
जनकपुरी के जोगिंदर सिंह मार्ग पर अचानक सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कोई बैरिकेड नहीं लगाए गए जिससे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं। जल बोर्ड की पाइपलाइन लीक होने से मिट्टी बैठ गई है। इससे पहले भी यह सड़क धंस चुकी है लेकिन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया
जनकपुरी के जोगिंदर सिंह मार्ग स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर से लाल सैन मंदिर मार्ग की तरफ आने-जाने वाली सड़क का निर्माण वर्षों पहले कराया गया था। यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। शनिवार सुबह करीबन आठ बजे अचानक सड़क धंस गई, जिससे वहां पर गहरा गड्ढा हो गया। लेकिन इस दौरान वहां पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को दी।पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सुधार में जुटे
जल बोर्ड की पाइपलाइन लीक होने से हुआ हादसा
सड़क के दोनों कोई बैरिकेडिंग नहीं थे। केवल कागज की पट्टी का सुरक्षा घेरा बना दिया गया जिसे उठाकर दो पहिया वाहन चालक आराम से गुजरते हुए नजर आए। मना करने के बावजूद लोग गड्ढे के पास से निकल रहे थे। ऐसे में यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना पर विभाग के अधिकारी का कहना है कि सड़क के नीचे कहीं से जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी लीक हो रहा है जिसकी वजह से अंदर की मिट्टी बैठ गई है। इस कारण सड़क धंस गई है।पहले भी धंस चुकी है यह सड़क
निर्माण कार्य के नाम पर विभाग द्वारा खानापूरी की जा रही है। इससे पहले भी यह सड़क धंस चुकी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़कों की मरम्मत तक नहीं कराई जाती है। जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। -उर्मिला चावला, पार्षद
यह भी पढे़ं- दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! अतिक्रमण पर है पुलिस पैनी नजर, बुलडोजर के साथ करना पड़ सकता है कानूनी पचड़े का सामनामैं सुबह 11 बजे से यहां पर आया हूं। गुजर रहा था तो देखा इतना बड़ा गड्ढा हो गया है। कोई पुलिस और विभाग का अधिकारी नहीं आया है। बैरिकेड नहीं लगे हैं इस वजह से वाहन चालक भी यहां से गुजर रहे हैं। मना करने के बावजूद लोग सुनते नहीं हैं। -अर्चान सिंह, राहगीर