Move to Jagran APP

Delhi Roads: अचानक धंस गई जनकपुरी की सड़क, PWD अधिकारी के छूटे पसीने; टला बड़ा हादसा

जनकपुरी के जोगिंदर सिंह मार्ग पर अचानक सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण कोई बैरिकेड नहीं लगाए गए जिससे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं। जल बोर्ड की पाइपलाइन लीक होने से मिट्टी बैठ गई है। इससे पहले भी यह सड़क धंस चुकी है लेकिन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

By Rishabh bajpai Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 07 Sep 2024 05:28 PM (IST)
Hero Image
जनकपुरी स्थित जोगिंदर सिंह मार्ग की सड़क शनिवार सुबह अचानक धंस गई।
रिषभ बाजपेयी, पश्चिमी दिल्ली। जनकपुरी स्थित जोगिंदर सिंह मार्ग की सड़क शनिवार सुबह अचानक धंस गई, जिससे लोक निर्माण विभाग की पोल खुल गई। सड़क बीचोबीच धंसने से वहां पर गहरा गड्ढा हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग को दी। इसके बाद मौके पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने 12 से अधिक छोटे ट्रक मिट्टी डालकर गड्ढे को दोपहर तक भरा।

गड्ढे के भराव के दौरान न तो यहां पर विभाग का कोई अधिकारी मौजूद रहा और न ही पुलिस प्रशासन जिसकी वजह से दो पहिया वाहन चालक अपनी मनमानी कर वहां से गुजरते नजर आए, क्योंकि यहां पर बैरिकेड तक की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता था। कारों या फिर अन्य बड़े वाहनों के लिए एक तरफ का रास्ता खुला था जिससे लोग आवागमन करते रहे इससे यातायात काफी प्रभावित रहा।

सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया

जनकपुरी के जोगिंदर सिंह मार्ग स्थित डिस्ट्रिक्ट सेंटर से लाल सैन मंदिर मार्ग की तरफ आने-जाने वाली सड़क का निर्माण वर्षों पहले कराया गया था। यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। शनिवार सुबह करीबन आठ बजे अचानक सड़क धंस गई, जिससे वहां पर गहरा गड्ढा हो गया। लेकिन इस दौरान वहां पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को दी।

पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सुधार में जुटे

पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाए। उन्होंने गड्ढे को खोलकर सुबह 11 बजे से मिट्टी का भराव कराना शुरू किया, जो कि दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान ना तो यहां पर पीडब्ल्यूडी का कोई अधिकारी मौजूद दिखा और न ही वाहनों को रोकने के लिए पुलिस मौजूद थी, इस कारण लोग अपनी मनमानी कर जान को जोखिम में डालकर वहां से गुजरते हुए दिखे।

जल बोर्ड की पाइपलाइन लीक होने से हुआ हादसा

सड़क के दोनों कोई बैरिकेडिंग नहीं थे। केवल कागज की पट्टी का सुरक्षा घेरा बना दिया गया जिसे उठाकर दो पहिया वाहन चालक आराम से गुजरते हुए नजर आए। मना करने के बावजूद लोग गड्ढे के पास से निकल रहे थे। ऐसे में यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना पर विभाग के अधिकारी का कहना है कि सड़क के नीचे कहीं से जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी लीक हो रहा है जिसकी वजह से अंदर की मिट्टी बैठ गई है। इस कारण सड़क धंस गई है।

पहले भी धंस चुकी है यह सड़क

जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क धंसने की यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सड़क एक बार धंस चुकी है। गड्ढे पर मिट्टी डालकर विभाग द्वारा उसे बंद कर खानापूरी कर दी गई। सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई गई है। इसके अलावा सड़क धंसने से वाल्मीकि मार्ग पर भी पहले गड्ढा हो गया था।

निर्माण कार्य के नाम पर विभाग द्वारा खानापूरी की जा रही है। इससे पहले भी यह सड़क धंस चुकी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़कों की मरम्मत तक नहीं कराई जाती है। जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। -उर्मिला चावला, पार्षद

मैं सुबह 11 बजे से यहां पर आया हूं। गुजर रहा था तो देखा इतना बड़ा गड्ढा हो गया है। कोई पुलिस और विभाग का अधिकारी नहीं आया है। बैरिकेड नहीं लगे हैं इस वजह से वाहन चालक भी यहां से गुजर रहे हैं। मना करने के बावजूद लोग सुनते नहीं हैं। -अर्चान सिंह, राहगीर

यह भी पढे़ं- दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! अतिक्रमण पर है पुलिस पैनी नजर, बुलडोजर के साथ करना पड़ सकता है कानूनी पचड़े का सामना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।