दुष्कर्म पीड़ित स्पेन की महिला ने चीनी अखबार से कहा- भारत यात्रा का पछतावा नहीं; मेरे साथ जो हुआ, कहीं भी हो सकता था
झारखंड के दुमका में विगत दो मार्च को स्पेन की एक पर्यटक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर पीड़िता ने स्वदेश लौटने के बाद कहा कि उन्हें अपनी भारत यात्रा को लेकर किसी भी बात का खेद नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में हर कोई मुझसे उम्मीद करता है कि मैं कहूं कि कोई भारत नहीं जाए। लेकिन जीवन इससे बहुत ज्यादा जटिल है।
जेएनएन, नई दिल्ली। झारखंड के दुमका में विगत दो मार्च को स्पेन की एक पर्यटक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर पीड़िता ने स्वदेश लौटने के बाद कहा कि उन्हें अपनी भारत यात्रा को लेकर किसी भी बात का खेद नहीं है।
उन्होंने कहा कि विश्व भर में हर कोई मुझसे उम्मीद करता है कि मैं कहूं कि कोई भारत नहीं जाए। लेकिन जीवन इससे बहुत ज्यादा जटिल है। मेरे साथ जो भी भारत में हुआ वह कहीं और भी हो सकता था। कुछ ही समय पहले मध्य अमेरिका स्थित बेलाइज में एक दंपती के साथ यही हुआ था।
भारत को लेकर सकारात्मक विचार किए प्रकट
28 वर्षीय स्पैनिश महिला अपने पति के साथ बाइक पर अब तक 67 देशों का भ्रमण कर चुकी हैं और मौजूदा समय में वह स्पेन लौट आई हैं। चीनी अखबार साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट को दिए इंटरव्यू में भारत के प्रति अपने सकारात्मक विचार प्रकट करते हुए कहा,हां, मैं खतरा मोल लेकर घर से बाहर निकली, लेकिन मुझे भारत जाने का जरा भी अफसोस नहीं है। मुझे अपनी यात्रा की किसी भी बात का कोई पछतावा नहीं है। हो सकता है कि हम किसी और जगह गए होते और निर्जन स्थान पर टेंट लगाने के बजाय किसी होटल में रुके होते, ऐसा कभी नहीं होता। लेकिन यही तर्क देने के बावजूद कुछ इससे भी बुरा हो सकता था और मैं जीवित ही नहीं बचती। हादसे कहीं भी हो सकते हैं, आपके सुरक्षित घर के अंदर भी अनहोनी संभव है।
उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया कि वह डर कर घरों में न बैठें और अगर बाहर कैंप करें तो सड़क से बहुत दूर टेंट नहीं लगाएं। ताकि मदद के लिए किसी को बुला सकें और फोन में भी सिग्नल आता रहे।महिला के पार्टनर ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि कोर्ट में बयान देने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा या नहीं। अगर ऐसा करना हुआ तो एक वीडियो काल के जरिये संभव है।
स्पैनिश दंपती ने बताया कि स्पेन आकर थोड़ा ब्रेक ले रहे हैं और इसके बाद भी यात्रा को जारी रखेंगे। जबकि भारत में विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें -
स्पेनिश महिला सामूहिक दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट ने झारखंड सरकार को लगाई फटकार, पूछ लिया ये बड़ा सवालSpanish Woman Misdeed: ...तो ऐसे हुए बेनकाब, स्पेनिश महिला से दुष्कर्म के बाद आरोपितों को पकड़ना नहीं था आसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।