फ्री कश्मीर, भगवा जलेगा... पर JNU सख्त, आपत्तिजनक स्लोगन की जांच के लिए गठित होगी कमेटी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू JNU) की दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखने के मामले में जांच के लिए समिति गठित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसको लेकर तैयारी कर रहा है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि समिति कब तक गठित की जाएगी और इनमें कौन-कौन होगा यह स्पष्ट नहीं किया है। शनिवार रात जेएनयू के भाषा अध्ययन केंद्र की दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे थे।
By Edited By: GeetarjunUpdated: Tue, 03 Oct 2023 12:21 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू, JNU) की दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखने के मामले में जांच के लिए समिति गठित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसको लेकर तैयारी कर रहा है। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि समिति कब तक गठित की जाएगी और इनमें कौन-कौन होगा, यह स्पष्ट नहीं किया है।
लिखे गए थे ये आपत्तिजनक स्लोगन
शनिवार रात जेएनयू के भाषा अध्ययन केंद्र की दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे गए थे। इनमें भगवा जलेगा, जीएन साईं को रिहा करो, कश्मीर को मुक्त करो जैसे स्लोगन लिखे गए थे। भाषा अध्ययन केंद्र के फर्श पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
चीफ सिक्योरिटी अफसर से मांगी रिपोर्ट
इस मामले में जेएनयू के रेक्टर प्रो. सतीश गरगोटी ने कहा, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलते ही मामले में समिति गठित कर दी जाएगी। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि मामला संज्ञान में आने पर रविवार सुबह जेएनूय प्रशासन की ओर से सभी आपत्तिजनक नारे दीवारों व फर्श से मिटा दिए गए थे।ये भी पढ़ें- फ्री कश्मीर और भगवा जलेगा... JNU की दीवारों पर फिर लिखे गए आपत्तिजनक स्लोगन, PM मोदी पर भी की टिप्पणी
ये भी पढ़ें- JNU का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, 331 टीचिंग व 388 नॉन-टीचिंग पद निकले, पहली बार ST कैटेगरी से बने Professor
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।