Move to Jagran APP

जेएनयू : दिव्यांग व सभी विज्ञान शोधार्थियों को सोमवार से मिलेगा प्रवेश

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि 21 दिसंबर से विश्वविद्यालय में पीएचडी और एमफिल कर रहे छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें थीसिस जमा करनी है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 03:36 PM (IST)
Hero Image
विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा -निर्देशों का पालन करना होगा।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार से दिव्यांग व सभी विज्ञान शोधार्थियों को कैंपस में प्रवेश करने के चौथे चरण के अंतर्गत प्रवेश करने दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि 21 दिसंबर से विश्वविद्यालय में पीएचडी और एमफिल कर रहे छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें थीसिस जमा करनी है।

कोरोना महामारी के चलते चरणबद्ध तरीके से शोधार्थियों को प्रवेश दिया जा 

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी के चलते चरणबद्ध तरीके से शोधार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा -निर्देशों का पालन करना होगा। इसमें जो छात्र लैब में काम करेंगे उन सभी को हाथ में दस्ताने और चेहरे पर मास्क लगाकर रखना होगा। इस बीच किसी भी कक्ष में एसी व कूलर भी नहीं चलाया जाएगा।

विश्वविद्यालय की कैंटीन और ढाबा भी बंद रहेगा

कमरे की खिड़की और दरवाजे खुले रहेंगे ताकि छात्रों को ताजी हवा मिल सके। विश्वविद्यालय की कैंटीन और ढाबा भी बंद रहेगा। वहीं, परिसर में भी छात्र एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। सभी मीटिंग भी आनलाइन ही आयोजित होंगी। इसके साथ ही जो छात्र दिल्ली के बाहर के राज्यों से आएंगे उन्हें सात दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन में रहना होगा और अपने फोन में आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करना होगा। छात्रों को एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।

छात्रों की सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी

छात्रों की सुरक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय छात्रों के लिए खोला जा रहा हैं। मेरी सभी विद्यार्थियों से अपील है कि वह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

प्रोफेसर एम जगदीश कुमार, कुलपति, जेएनयू

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।