Move to Jagran APP

JNU प्रोफेसर ने दर्ज कराई शिकायत, बोले- शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मिला 'पुरस्कार'

डॉ. सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है, '28-29 अप्रैल की रात कुछ अराजक तत्वों ने एक बड़े पत्थर से कार पर हमला कर विंड स्क्रीन को छतिग्रस्त कर दिया है।'

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 30 Apr 2017 07:13 AM (IST)
Hero Image
JNU प्रोफेसर ने दर्ज कराई शिकायत, बोले- शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मिला 'पुरस्कार'

नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रफेसर की कार पर बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। प्रफेसर डॉ. बुद्ध सिंह का दावा है कि सुकमा और कुपवाड़ा के शहीदों की स्मृति में उन्होंने जो कार्यक्रम आयोजित किया था, उसी के विरोध में उनकी कार पर अटैक किया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए सुकमा के नक्सली और कुपवाड़ा के आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रफेसर सिंह ने 28 अप्रैल की शाम JNU में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके बाद 28-29 अप्रैल की दरम्यानी रात को उनकी कार पर कुछ लोगों ने छतिग्रस्त कर दिया। सिंह उस वक्त कार में मौजूद नहीं थे लेकिन उनका दावा है कि यह हमला उनके कार्यक्रम के विरोध में ही किया गया है।

डॉ. सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है, '28-29 अप्रैल की रात कुछ अराजक तत्वों ने एक बड़े पत्थर से कार पर हमला कर विंड स्क्रीन को छतिग्रस्त कर दिया है।' इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी छतिग्रस्त कार और कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के बदले उन्हें यह 'पुरस्कार' मिला है। 

यह भी पढ़ें: अन्‍ना के खिलाफ ट्वीट पर बोले सिसोदिया-'हैक हुआ अकाउंट, करता हूं सम्मान '

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।