JNU Fee Hike: इंटर हॉस्टल मैनेजमेंट मैनुअल के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा जेएनयू छात्र संघ
JNUSU ने इंटर हॉस्टल मैनेजमेंट (IHA) मैनुअल के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 01:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने हॉस्टल नियमावली में संशोधन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। छात्र संघ ने इंटर हॉस्टल मैनेजमेंट (IHA) मैनुअल के के फैसले को चुनौती दी है और इसे रद करने की मांग की है।
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ लंबे समय से हॉस्टल फीस बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों से भी छात्र संघ के नेताओं की मुलाकात हो चुकी है लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकल सका है।
जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष, उपाध्यक्ष साकेत मून और अन्य सहित जेएनयूएसयू सदस्यों द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि शीतकालीन सत्र 2020 में पंजीकरण के लिए लगाई गई लेट फीस पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।