Railways clone train scheme: क्लोन ट्रेनों से दिल्ली के यात्रियों का सफर होगा आसान, यहां देखें- पूरी लिस्ट
Railways clone train scheme आगामी 21 सितंबर से चलने वाली 40 ट्रेनों में से 15 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली-एनसीआर के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 09:23 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Railways News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों में हमसफर के कोच लगाए गए हैं, इसलिए इनका किराया भी उसी के अनुसार होगा। इसका मतलब यह है कि लखनऊ जनशताब्दी क्लोन में यात्रियों को जनशताब्दी का किराया देना होगा। आगामी 21 सितंबर से चलने वाली इन ट्रेनों में से 15 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली एनसीआर के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों में सफर करने के लिए दस दिन पहले आरक्षण लिया जा सकता है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि नवरात्र, दशहरा, दिवाली व छठ के समय घर जाने वाले यात्रियों को क्लोन ट्रेनें चलने से लाभ मिलेगा। इससे पहले 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की गई थी। इससे दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल समेत कई राज्यों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों के दौरान भी यात्रियों की राह आसान होने वाली है।
- सहरसा हमसफर क्लोन (02564/02563)- नई दिल्ली से प्रतिदिन-22 सितंबर से
- राजगीर हमसफर क्लोन (03392/03391)-नई दिल्ली से प्रतिदिन-22 सितंबर से
- दरभंगा हमसफर क्लोन (02570/0269)-नई दिल्ली से प्रतिदिन-22 सितंबर से
- मुजफ्फरपुर हमसफर क्लोन (02574/02573)-आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार को 28 सितंबर से
- राजेंद्र नगर नगर हमसफर क्लोन (03294/03293)- नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को 28 सितंबर से
- कटिहार हमसफर क्लोन (05486/05485) 27 सितंबर से
- न्यू जलपाईगुड़ी हमसफर क्लोन (04654/04653) अमृतसर से प्रत्येक बुधवार को 23 सितंबर से
- जयनगर हमसफर क्लोन (04652/04651) अमृतसर से प्रत्येक रविवार, बुधवार व शुक्रवार को- 23 सितंबर से
- वाराणसी हमसफर क्लोन (04060/04059) नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 21 सितंबर से
- बलिया हमसफर क्लोन (04056/04055)-पुरानी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 21 सितंबर से
- लखनऊ जनशताब्दी एक्सप्रेस क्लोन (04252/04251) नई दिल्ली से प्रत्येक रविवार को-27 सितंबर से
- वास्को द गामा हमसफर (07380/07379) हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक रविवार को
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।