बदमाश जंगली और बिल्ला ने किया खुलासा, रिटायर्ड IPS अधिकारी ने कराया था जानलेवा हमला, प्राचार्य इकबाल के तोड़ दिए थे हाथ-पैर
Faridabad Crime News हरियाणा के फरीदाबाद में प्राचार्य पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आया है। आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी विनोद कौशिक ने ही हमला कराया था। शातिर बदमाश जंगली और बिल्ला ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आएगा।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Crime राजकीय महाविद्यालय तिगांव के प्राचार्य इकबाल सिंह सिंधू पर जानलेवा हमले के मामले में रिटायर्ड आईपीएस विनोद कौशिक का नाम सामने आया है। आरोपित जंगली और बिल्ला ने पूछताछ में आईपीएस विनोद कौशिक का नाम लिया है।
विनोद कौशिक ने जिला अदालत में एडीजे की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई है। चार सितंबर-2019 को प्राचार्य इकबाल सिंह सिंधू पर जानलेवा हमला हुआ था। इसमें उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे।
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: सिरफिरे ने भतीजी की धारदार हथियार से की हत्या, पत्नी बच्चों समेत छह को किया गंभीर घायल; आरोपी फरार
वहीं, पुलिस ने इस मामले में जंगली और बिल्ला नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने सुपारी लेकर हमला किया था।
यह भी पढ़ें- जीतन सहनी हत्याकांड: नहीं मिला वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार, अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
यह घटना चार सितंबर-2019 की
बताया गया कि डॉ. इकबाल सिंह सिंधू पर मोटरसाइकिल सवार पांच बदमाशों ने बाइपास रोड पर हमला किया था। बदमाशों ने डॉ. सिंधू को उनकी होंडा सिटी कार से बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया था। इसके बाद रॉड व डंडों से उनके हाथ-पैर तोड़ डाले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।