दिल्ली सरकार ने दी PNG गैस पाइपलाइन की सौगात, नजफगढ़ की 30 कॉलोनियों और 14 गांवों को मिलेगा फायदा
कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ के दिचाऊं कलां और खैरा गांव में पीएनजी गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। 2025 तक नजफगढ़ की सभी कॉलोनियों और गांवों में गैस लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) द्वारा नजफगढ़ की 30 कॉलोनियों और 14 गांवों में पीएनजी पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया है। अब मार्च 2025 तक बाकी का काम पूरा होगा।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ के दिचाऊं कलां और खैरा गांव में कैबिनेट मंत्री और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पाइपलाइन बिछाने के कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2025 तक नजफगढ़ की सभी कॉलोनियों और गावों में गैस लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पीएनजी पाइपलाइनों बिछाने के कार्य की शुरूआत नजफगढ़ के निवासियों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। मेरी कोशिश है कि अगले एक साल में नजफगढ़ की बाकी सभी कालोनियों और गांवों में गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध हो जाए।
अभी तक 227 किलोमीटर लाइन बिछाई गई
उद्घाटन के बाद कैलाश गहलोत ने गावों के बारे में ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 से पहले नजफगढ़ में केवल 15 किलोमीटर ही गैस पाइपलाइन बिछाई गई थी। 2015 से अभी तक 227 किलोमीटर लाइन बिछाई गई है, 2025 तक नजफगढ़ की सभी कालोनियों और गावों में गैस लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।कैलाश गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पिछले नौ वर्षों में नजफगढ़ विधानसभा की कई कालोनियों और गांवों को गैस पाइप लाइन से जोड़ा गया है। पाइप लाइन बिछाने के कार्य में एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। उम्मीद है कि अगले दो महीने के अंदर पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद लोगों के घरों में पीएनजी कनेक्शन पहुंचना शुरू हो जाएगा।
14 गांवों में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) द्वारा नजफगढ़ की 30 कॉलोनियों और 14 गांवों में पीएनजी पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया है, जिसमें मित्राऊं, ढांसा, काजीपुर, इसापुर, बक्करगढ़, मुंढेला कलां, मुंढेला खुर्द, कैर, उजवा, मालिकपुर, समसपुर, जाफरपुर और सुरखपुर गांव शामिल हैं। अब मार्च 2025 तक नजफगढ़ के 21 गांवों और 200 कॉलोनियों में पीएनजी पाइपलाइनों का लक्ष्य रखा गया है।चौपाल और श्मशान घाट का किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने खैरा गांव में आइएफसी विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल और श्मशान घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने यहां पर होने वाले कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने गांव में फिरनी रोड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और कहा कि खैरा गांव की लाम्बा पटी चौपाल का निर्माण कार्य और गांव के श्मशान घाट का नवीनीकरण जल्द शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए फ्लैट खरीदने का शानदार मौका, क्या है DDA की 'सस्ता आवास योजना'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।