Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त', कालकाजी मंदिर की घटना पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से की इस्तीफे की मांग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:58 PM (IST)

    दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर आप नेता आतिशी ने भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इस्तीफे की मांग की और दिल्ली की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताया। आतिशी ने कहा कि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है क्योंकि भाजपा की सरकार फेल हो चुकी है। उन्होंने दिल्ली में हत्या लूट और रंगदारी की घटनाओं का जिक्र किया।

    Hero Image
    कालकाजी मंदिर में हत्या दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या करने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोला है। "आप" की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या ने दिखा दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि भाजपा की 4 इंजन सरकार फेल हो चुकी है। जब सीएम रेखा गुप्ता दिल्लीवालों को सुरक्षा नहीं दे सकती हैं तो अपना इस्तीफा दे दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिशी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मैं आपका ध्यान दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहती हूँ। देश की राजधानी दिल्ली में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब लोग अपने घर, बाज़ार और धार्मिक स्थलों पर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। हाल ही में कालकाजी मंदिर में सेवा करने वाले एक सेवादार की 5-6 लोगों ने मामूली प्रसाद के झगड़े पर बेहरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है। यह केवल एक घटना ही नहीं है, बल्कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की ध्वस्त हो चुकी स्थिति की गवाही देता है।

    आतिशी ने कहा है कि जब मैं आपको यह पत्र लिख रही हूँ तो खबरें आ रही हैं कि एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर गोलीबारी हुई है। अगस्त महीने में ही कई ऐसी खौफनाक घटनाएँ सामने आईं है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर हुआ, 8 अगस्त को अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कज़िन असीफ कुरैशी की निज़ामुद्दीन में पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई। आई.पी. एक्सटेंशन में डिप्टी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर एक युवक को फोन और बैग लूटने की कोशिश में चाकू मार दिया गया।

    आतिशी ने रेखा गुप्ता के ऊपर हाल ही में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि ये हालात सिर्फ़ आम जनता तक सीमित नहीं हैं। खुद आपके उपर भी हाल ही में एक हमला हुआ। अगर मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना कीजिए।

    आतिशी ने कहा है कि सबसे शर्मनाक और चौंकाने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी खुद लॉरेंस बिश्नोई जैसे खतरनाक गैंगस्टर को "साहब" कहकर संबोधित कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस के लिए लॉरेंस जैसे अपराधी ही अब उनके "साहब" बन गए हैं। इससे बड़ा प्रमाण और क्या चाहिए कि कानून व्यवस्था पूरी तरह अपराधियों के कब्ज़े में है और पुलिस बौनी साबित हो रही है।

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि बीजेपी की चार इंजन की सरकार आज पूरी तरह फेल हो चुकी है। जनता उम्मीद कर रही थी कि बीजेपी के चार इंजन मिलकर सुरक्षा और विकास को तेज़ी देंगे, लेकिन हक़ीकत ये है कि बीजेपी के चारों इंजन दिल्ली में जाम हो चुके हैं। दिल्ली आज हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार की राजधानी बन चुकी है। अपराधी निडर होकर दिन-दहाड़े वारदात कर रहे हैं और पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी है।

    आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, अब समय आ गया है कि आप और आपकी 4 इंजन की सरकार दिखावे और भाषणों से आगे बढ़कर जवाबदेही तय करें। दिल्ली की जनता पूछ रही है, कब तक दिल्ली के लोग असुरक्षित रहेंगे? कब तक अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देते रहेंगे? अगर आप दिल्लीवासियों को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो फिर आपको सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। बेहतर होगा कि आप इस्तीफा दे दें। क्योंकि, जनता अब सिर्फ एक्शन चाहती है, बहाने नहीं।

    comedy show banner