US Election : मामा ने कहा, कमला से एक दिन पहले ही बोल दिया था कि वह जीतेगी
कमला हैरिस भारतीय मां और अफ्रीकी पिता की संतान हैं। उनकी मां श्यामला गोपालन चेन्नई की रहने वाली थीं जबकि पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका में पैदा हुए थे। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली श्यामला अमेरिका में कैंसर पर रिसर्च कर रही थीं।
By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 08 Nov 2020 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति होंगी। भारत में रहने वाले उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एक दिन पहले ही कमला से कहा था कि वह जीतेगी और अमेरिका का अगला उपराष्ट्रपति बनेगी। कमला हैरिस को फाइटर बताते हुए दिल्ली में रहने वाले बालचंद्रन ने कहा कि उनकी जीत पर उन्हें बहुत गर्व और खुशी हो रही है। यह पूछे जाने पर क्या मतगणना की प्रक्रिया को देखकर उन्हें कुछ तनाव हुआ था, बालचंद्रन ने कहा कि उन्होंने एक दिन पहले ही कमला से बोला था कि वह जीत रही है।
कमला हैरिस भारतीय मां और अफ्रीकी पिता की संतान हैं। उनकी मां श्यामला गोपालन चेन्नई की रहने वाली थीं, जबकि पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका में पैदा हुए थे। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली श्यामला अमेरिका में कैंसर पर रिसर्च कर रही थीं। उसी दौरान डोनाल्ड हैरिस से उनकी मुलाकात हुई। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। इस साल अगस्त में पीटीआइ के साथ बातचीत में बालचंद्रन ने कहा था कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नामांकन ऐतिहासिक क्षण था, लेकिन उनके लिए यह कोई हैरानी वाली बात नहीं थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कमला के उपराष्ट्रपति बनने के बाद वहां रहने वाले भारतीयों की अमेरिकी प्रशासन में पहुंच बढ़ेगी।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।