Delhi Horror Killing: कंझावला मौत मामले में अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, शव का हुआ पोस्टमार्टम
Delhi Kanjhawala Girl Death Case दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मौत मामले में शव का पोस्टमार्टम हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि तीन डॉक्टर के पैनल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को जल्द मिलने की उम्मीद है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 02 Jan 2023 07:57 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मौत मामले में शव का पोस्टमार्टम हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि तीन डॉक्टर के पैनल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को जल्द मिलने की उम्मीद है। मामले में गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है।
सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने आरोपितों के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के करीब 3.24 बजे रोहिणी जिले के कंझावला थाने को सूचना मिली कि एक ग्रे कलर की बलेनो कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है। कार के नीचे किसी का शव फंसा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कालर से संपर्क किया, जिसने उन्हें कार का नंबर बता दिया।
इसी बीच तड़के 4.11 बजे कंझावला पुलिस को एक और सूचना मिली कि कंझावला में सड़क पर एक युवती का कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही रोहिणी जिले की क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। फिर पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Delhi Horror Incident: दिल्ली में एक ऐसी घटना, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया; CCTV फुटेज देख कांप जाएगी रूह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।