18 वर्षों से चौड़ी नहीं हो पाई पूर्वी दिल्ली की ये सड़क, राजनीति के कारण लोग हो रहे जाम से परेशान
18 वर्षों से दयालपुर से शिव विहार तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम अधर में पड़ा है। वर्ष 2004 में नगर निगम द्वारा करावल नगर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन राजनीति की भेंट चढ़कर आज तक यह सड़क चौड़ी नहीं हुई है। सड़क चौड़ी न होने से यहां लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
2007 में पहली बार सड़क हुई थी चौड़ी
वर्ष 2007 में पहली बार यहां निगम ने कार्रवाई करते हुए वजीराबाद रोड से अंदर चांद बाग पुलिया तक सड़क को चौड़ा किया था। इसके बाद वर्ष 2012 में पुलिया से लेकर दयालपुर चौक तक सड़क चौड़ी हुई, लेकिन पिछले 10 वर्षों से काम पर विराम लग हुआ है।यह सड़क चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था सुगम होगी। अभी सड़क पर दुकानों पर आने वाले ग्राहक काफी जगह को घेर लेते हैं, जिससे रोड पर बहुत जाम लगता है।
-अजय नेगी, स्थानीय निवासी
दयालपुर से शिव विहार करावल नगर तक दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है। कई बार यहां एम्बुलेंस भी घंटो जाम में फंस जाती है।
-राजीव मिश्र, स्थानीय निवासी
सड़क चौड़ीकरण विधानसभा चुनाव व निगम चुनाव का मुद्दा बन चुका है लेकिन इस कार्य को पूरा करने की इच्छा-शक्ति किसी जनप्रतिनिधि में नहीं दिखती। अवैध अतिक्रमण के कारण यहां भीषण जाम भी लगता है।
-मोहन झा, स्थानीय निवासी
दयालपुर से शिव विहार तक रोड के दोनों ओर दुकानदारों का कब्जा है। इस सड़क को चौड़ा होना था, लेकिन वो कार्य भी राजनीति की भेंट चढ़ गया। यहां प्रतिदिन जाम की समस्या रहती है।
-अमन शर्मा, स्थानीय निवासी
अतिक्रमण हटाकर इस सड़क को जल्द चौड़ा किया जाएगा। हम क्षेत्रीय विधायक और पार्षद के साथ मिलकर लोगों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह उस हिस्से को हटा लें जो सड़क में बाधा बन रहा है। कई लोगों ने तोड़ भी दिया है। केवल कुछ लोग यहां अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके पास भी कोई पक्के कागज नहीं हैं, इसलिए उन्हें यह जगह छोड़नी पड़ेगी। हम फिर से सड़क चौड़ीकरण का टेंडर देंगे और तीन से चार महीने में यहां कार्रवाई करेंगे।
-संजीव कुमार मिश्रा, निगम उपायुक्त, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र