Karwa Chauth Weather Update: क्या इस साल भी करवाचौथ पर चांद को लगेगा मौसम का 'ग्रहण' पढ़ें- IMD का पूर्वानुमान
Weather Update Karwa Chauth Moonrise Time दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर करवाचौथ का पर्व 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बारिश बुधवार को पूरी तरह से थम जाएगा और इस दिन मौसम भी साथ देगा और चांद के निकलने के पूरे आसार हैं।
By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 01:24 PM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत/रेवाड़ी, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में करवाचौथ पर्व 13 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का कठिन व्रत रखती हैं। कभी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला करवाचौथ अब समूचे देश के साथ दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है।
करवाचौथ पर बारिश नहीं करेगी परेशान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछली बार की तरह इस बार बारिश और बादल सुहागिनों को परेशान नहीं करेंगे, बल्कि चांद पूरी तरह से नजर आएगा। दरअसल, बुधवार को भी बारिश हो सकती है, लेकिन शाम तक आसमान साफ हो जाएगा। बुधवार को चांद निकलेगा और सुहागिनें चांद को देखने के बाद व्रत तोड़ सकेंगीं। पिछले साल मौसम खराब होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में चांद नजर नहीं आया था। दिल्ली, यूपी और हरियाणा के साथ पंजाब में भी करवाचौथ पर महिलाओंं ने बिना चांद देखे ही व्रत तोड़ा था।
13 अक्टूबर को 8 बजे के बाद नजर आएगा चांद
दिनभर कठिन व्रत रखने वाली महिलाएं 13 अक्टूबर की रात को 8 बजकर 13 मिनट पर चांद निकलने के बाद अपते पति को देखने के बाद महिलाएं व्रत तोड़ सकती हैं। विवाहित/सुहागिन महिलाएं एक बार उद्यापन कर लें तो फिर उसके बाद के व्रत के दौरान एक बार पानी या चाय पी सकती है या फिर व्रत बंद भी कर सकती हैं।शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि आरंभ-13 अक्तूबर 2022 को सुबह 1 बजकर 59 मिनट परचतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्तूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।