Move to Jagran APP

केजरीवाल सरकार दिल्ली सदन के नाम से बनाएगी स्टेट गेस्ट हाउस, इन सुविधाओं से होगा लैस

Delhi News मगर दिल्ली के पास अपना कोई सदन या भवन नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी इस सदन का इस्तेमाल करेगी। दिल्ली सदन की इमारत कई मायने में खास होगी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:05 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: इसमें 38 सिंगल रूम सुइट होंगे। दो-दो वीआइपी व वीवीआइपी सुइट भी होंगे। प्रतीकात्मक तस्वीर।
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। अब दिल्ली सरकार का भी अन्य राज्य सरकारों की तरह राजधानी में अपना स्टेट गेस्ट हाउस होगा। सरकार ने दिल्ली सदन के नाम से अपना गेस्ट हाउस बनाने के लिए हाल में सलाहकार फर्म को नियुक्त किया है। यह गेस्ट हाउस द्वारका सेक्टर-19 में 3899.42 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। तीन सितारा गेस्ट हाउस में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

इसमें सिंगल रूम से लेकर वीवीआइपी सुइट भी होंगे। दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को इसी दिल्ली सदन में ठहराया जाएगा। सलाहकार फर्म छह महीने में डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) से निर्माण कार्य के लिए टेंडर आवंटित होने के बाद दो साल के अंदर इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ग्रीन इमारत की अवधारणा पर बनाए जाने वाले इस भवन में हेरिटेज लुक भी दिखेगा।

देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में देश के सभी राज्यों का अपना भवन है, जहां उस राज्य के लोग ठहरते हैं। वहां के खान-पान व संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। मगर दिल्ली के पास अपना कोई सदन या भवन नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी इस सदन का इस्तेमाल करेगी।

भवन में होंगी आधुनिक सुविधाएं:  दिल्ली सदन की इमारत कई मायने में खास होगी। इमारत नौ फ्लोर में बनाई जाएगी। इसके अलावा नीचे दो तल पर भूमिगत पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसमें 38 सिंगल रूम सुइट होंगे। दो-दो वीआइपी व वीवीआइपी सुइट भी होंगे।

साथ ही, 15 छोटे कमरे भी होंगे। 10 डबल रूम सुइट व 10 डिलक्स रूम सुइट बनाने की भी योजना है। कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दिल्ली सदन में एक साथ करीब 200 वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। इमारत के बड़े हिस्से में लैंडस्के¨पग की जाएगी। इसके अलावा बड़े हाल, कान्फ्रेंस हाल, मीटिंग रूम, रेस्तरां, किचन और डाइनिंग एरिया भी बनाया जाएगा।

इमारत के पहले व दूसरे फ्लोर पर दुकानें होंगी।दिल्ली सदन से किसकी कितनी दूरी-मणिपुर सदन 100 मीटर-बिहार सदन 115 मीटर-आइटीसी होटल 950 मीटर-वेगास माल 3.7 किमी-द्वारका सिटी सेंटर तीन किमी-इस्कान मंदिर पांच किमी-दिल्ली एयरपोर्ट 11 किमी-एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो पांच किमी-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 24 किमी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।