Move to Jagran APP

Delhi News: 'छात्रों के साथ खड़ी है केजरीवाल सरकार', राजेंद्र नगर में धरने पर बैठे छात्रों से मिलीं शिक्षा मंत्री आतिशी

धरने पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कोचिंग सेंटरों की मनमानी और अनियमितताओं को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार कोचिंग इंस्टिट्यूट रेगुलेशन एक्ट लाएगी और कानून ड्राफ्ट करने की प्रक्रिया में 10 छात्र प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के तहत कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस पर लगाम लगाई जाएगी।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली सरकार बड़े कोचिंग हबों में लाइब्रेरी और रीडिंग रूम बनाएगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर में राव स्टडी सर्किल के बाहर धरने पर बैठे छात्रों से बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात की। आतिशी ने छात्रों को हर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेयर फंड से दिल्ली के बड़े कोचिंग हब्स में सरकारी लाइब्रेरी- रीडिंग रूम बनाए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने छात्रों से कहा कि कोचिंग सेंटरों की मनमानी और अनियमितताओं को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ''कोचिंग इंस्टिट्यूट रेगुलेशन एक्ट'' लाएगी और कानून ड्राफ्ट करने की प्रक्रिया में 10 छात्र प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के तहत कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस पर लगाम लगाई जाएगी। कानून में किराये, ब्रोकरेज सहित छात्रों की सुविधाओं और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब तक कानून नहीं बनता, तब तक स्थानीय विधायक के दफ्तर में छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए कार्यालय भी बनाया जाएगा। आतिशी ने कहा, सरकार छात्रों के साथ खड़ी है और उनकी बेहतरी व सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे। आतिशी ने छात्रों की सारी मांगें सुनीं और वादा करते हुए कहा कि हमारा वादा है कि घटना की जांच पूरी होते ही जिम्मेदार हर छोटे-बड़े अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

उच्च स्तरीय बैठक में मामले का हल निकालने पर चर्चा दिल्ली में कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं और अवैध गतिविधियों को लेकर दिल्ली सचिवालय में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यूपीएससी अभ्यर्थियों के साथ चर्चा की गई और उनके सुझाव लिए गए। बैठक में कैबिनेट मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबराय, चीफ व्हिप दिलीप पांडेय सहित दिल्ली सरकार और एमसीडी के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में छात्रों ने कोचिंग सेंटरों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमियों, नियमों की अनदेखी, बढ़ी फीस वसूली सहित मनमाना किराया आदि विषयों से संबंधित अपनी समस्याएं साझा कीं।

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को लेकर कानून बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर छात्रों की राय जानना हमारे लिए महत्वपूर्ण है ताकि हम उसके अनुरूप कानून बना सकें। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा, कोचिंग सेंटरों में जिस प्रकार छात्र की सुरक्षा की ताक पर रख गया उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाक्स निगमायुक्त ने भी छात्रों की शिकायतों के निवारण का दिया आश्वासन एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार से निगम मुख्यालय में 28 छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को उनकी शिकायतों के निवारण का आश्वासन दिया।

छात्रों की मांग थी कि संपत्ति मालिकों और प्रापर्टी डीलर उनसे किराये पर ब्रोकरेज वसूला जाता है उसको रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए। इस पर आयुक्त ने कहा कि इसको रोकने के लिए विकसित क्षेत्रों में कोचिंग हब का विस्तार करके किया जा सकता है। मृतक छात्रों के परिवारों को सहायता राशि देने की बात पर आयुक्त ने कहा कि पहले ही राशि जारी की घोषणा हो चुका है आगे की सहायता के संबंध में सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा। निगमायुक्त ने आश्वासन दिया कि राजेंद्र नगर इलाके में जो डब्बेवाले और रेस्तरां वाले हैं वह स्वच्छ और बढ़िया खाना उपलब्ध कराए इसके लिए वहां के भोजनयलों का निगम दौरा करेगा। साथ ही समन्वय करके ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार न हो।

इलाके में बिजली के लटकते तारों के मुद्दे पर निगमायुक्त ने इस संबंध में बिजली कंपनियों के साथ मिलकर समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। निगमायुक्त के सामने छात्रों ने मुद्दा उठाया कि बेसमेंट में पुस्तकालय बंद पर होने पुस्तकालय संचालक किराया बढ़ाने की कोशिश कर हैं। ऐसे में इस शिकायत पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। निगमायुक्त ने गंदगी और बेहसारा कुत्तों की समस्या के साथ स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। समाप्त, निहाल सिंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।