'BJP को वोट दिया तो...', चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने जनता को चेताया; कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रेवड़ी पर चर्चा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत आप दिल्ली भर में अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रहीं मुफ्त की छह रेवड़ियों पर चर्चा करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को वोट दिया तो ये छह रेवड़ियां बंद हो जाएंगी। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को रेवड़ी पर चर्चा अभियान शुरू कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। अभियान के तहत आप दिल्ली भर में अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रहीं मुफ्त की छह रेवड़ियों पर चर्चा करेंगे। जिसके तहत 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली व पानी, शानदार शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में शानदार इलाज, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर चर्चा की जाएगी। आप लोगों को यह भी बताएगी कि भाजपा को वोट दिया तो ये छह रेवड़ियां बंद हो जाएंगी।
इस दौरान केजरीवाल ने मुफ्त की छह रेवड़ियों का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें उनका विस्तार से जिक्र है। यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। केजरीवाल ने कहा कि जनता का पैसा है तो उस पर पहला हक भी जनता का ही है। अब बहुत जल्द सातवीं रेवड़ी भी आने वाली है, जिसमे हर महिला के खाते में हर महीने हजार-हजार रुपये डालने की शुरुआत की जाएगी।
65 हजार बैठकें कर रेवड़ियों का मतलब समझाएंगे: केजरीवाल
अभियान की घाेषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ी) के बारे में पर्चे बांटेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दिल्ली भर में 65,000 बैठकें करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और केवल आप ही इन्हें दे सकती है। बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हाेने हैं। केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि पिछली बार जितनी यानी 62 सीटें उन्हें इस बार भी मिल जाएंगी।भाजपा ने पिछले 10 सालों में क्या किया है: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वे इन मुफ्त रेवड़ियों में से कोई भी प्रदान नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास इरादा नहीं है
;
केवल आप ही जानती है कि इन सुविधाओं को कैसे दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब भाजपा वाले यह कहें कि हम भी उन्हें फ्री में बिजली पानी देंगे तो जनता उनसे जरूर पूछे कि 20 राज्यों में उनकी सरकार है कि उन्होंने किस राज्य में बिजली पानी फ्री किया है। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लिए क्या किया है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी एक आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं।
जब केजरीवाल सीएम थे, तब उनपर बहुत दबाव था: सिसोदिया
वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस समय अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, उनके ऊपर बहुत दबाव था कि उसी 2200 करोड़ की रिश्वत देने वाले से बिजली खरीदो, जिसने केंद्र सरकार को और उनके लोगों को रिश्वत खिलाई थी। मगर केजरीवाल ने उनकी चलने नहीं दी। चलने नहीं दी तो आपके शहर में बिजली सस्ती है। लोगों को मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल रही है।यह भी पढ़ें- LG सक्सेना ने की दिल्ली सीएम की जमकर तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।