'UP-हरियाणा के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ रहा', केजरीवाल ने BJP से क्यों किया सवाल?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया है कि अगर मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना इतनी अच्छी है तो फिर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली क्यों आना पड़ता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी अच्छी है कि पूरे देश के लोगों का इलाज करेंगे उनका दिल से स्वागत है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं जब 10 साल पहले लोगों के घरों में जाता था तो वो मुझे अपने पानी-बिजली के 8000-10000 के बिल दिखाते थे और कहते थे कि ये बिल भरें या बच्चों को पढ़ायें। मैंने कहा था कि एक बार सरकार बना दो तो सब बिल माफ कर दूंगा और सरकार बनने के बाद ही सारे बिजली और पानी के पुराने बिल माफ कर दिए।
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू नहीं की, उत्तर प्रदेश में तो लागू है ना लेकिन वहां के मरीज भी दिल्ली आकर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाते हैं। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी अच्छी है कि पूरे देश के लोगों का इलाज करेंगे, उनका दिल से स्वागत है। अगर मोदी जी को योजना इतनी अच्छी होती तो फिर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता?
बीजेपी के एलजी ने सिर्फ दिल्ली का काम रोका: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि जब मैं जेल गया तो LG चला रहे थे दिल्ली को, जब LG के पास पॉवर थी तो कुछ अच्छा काम करते। कोई एक काम बता दो जो तुम्हारी BJP के LG ने किया हो दिल्ली के अंदर। उन्होंने काम रोकने का काम किया, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ, सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर ओवर फ्लो कर रहे हैं। अब चिंता मत करना केजरीवाल बाहर आ गया है तुम्हारे सारे काम करा दूंगा।बीजेपी की सरकारें लोगों को इलाज नहीं दे पा रही: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि 24 घंटे, 365 दिन नफरत की राजनीति करने वाली BJP की नफरती सोच का एक और सबूत। BJP Fake IT Cell की नफरती सोच समझें। AAP सरकार और दिल्ली की जनता के लिए गर्व की बात है कि वो अपने उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत पूरे देश के भाई-बहनों का इलाज कर रहे हैं वो भी तब जब खुद बीजेपी की राज्य सरकारें इन्हें इलाज तक नहीं दे पा रही हैं। अब अगर बीजेपी इन राज्यों के लोगों को इलाज नहीं दे सकती तो दिल्ली सरकार अपने देश के सभी राज्यों के भाई-बहनों का दिल से स्वागत कर, सभी का इलाज करेगी।
यह भी पढ़ेंः Chhath Puja को लेकर AAP ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, छठ घाट बनाने से रोकने का लगाया आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।