Move to Jagran APP

'जल्द से जल्द ठीक कराएं दिल्ली की सड़कें', केजरीवाल का CM आतिशी को पत्र; BJP पर लगाए आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली की टूटी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मार्च में उनकी गिरफ्तारी से पहले सड़कें ठीक थीं लेकिन अब उनकी हालत खराब हो गई है। केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने और दिल्ली को ठप करने की कोशिश की है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 27 Sep 2024 10:05 PM (IST)
Hero Image
केजरीवाल का CM आतिशी को पत्र; BJP पर लगाए आरोप।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी से दिल्ली की टूटी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है। इसे विधानसभा में पढ़कर उन्होंने सीएम आतिशी को सौंप दिया। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपके साथ दो दिनों से अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं। इन सड़कों का काफी बुरा हाल है, जबकि मेरी गिरफ्तारी से पहले यह सड़कें ठीक थीं। 

उन्होंने लिखा कि मेरा अनुरोध है कि आप मंत्रियों और विधायकों के साथ सड़क पर उतर कर टूटी सड़कों का एक असेसमेंट करवा लें और उनका तुरंत रिपेयर शुरू करवा दें। केजरीवाल ने आगे लिखा है कि इन लोगों ने सड़कों की नियमित मरम्मत नहीं होने दी। इस वजह से सड़कों की हालत अब ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा है कि क्या कोई पार्टी वोट लेने और चुनाव जीतने की खातिर इतना गिर सकती है कि वह दो करोड़ लोगों की जिंदगी बेहाल कर दे?

केजरीवाल ने बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाया

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान दिल्ली की बदहाल सड़कों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो दिन मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की सड़कों का मुआयना करने के लिए निकल रहा हूं। मुझे याद है कि जेल जाने से पहले सड़कों की इतनी बुरी हालत नहीं थी। लेकिन मुझे बताया गया कि इन लोगों ने नियमित रूप से होने वाली मेंटेनेंस भी नहीं होने दी। इसलिए दिल्ली की सड़कों की हालत अब ज्यादा खराब हो गई है। 

इन लोगों ने हमारा बहुत समय बर्बाद कर दिया: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से कहा कि इन लोगों ने हमारा बहुत समय बर्बाद कर दिया। पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया और फिर मुझे गिरफ्तार किया। उससे पहले कोरोना काल में भी काफी समय चला गया था। अब हमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। हम सब लोग जनता की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। आने वाले कुछ दिनों के अंदर सभी विधायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी को रात में या सुबह सुबह अपने क्षेत्रों में निकलकर सड़कों का मुआयना करना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी की जो-जो सड़कें टूटी हुई हैं, उनका एक असेसमेंट कर लेते हैं। इसके बाद सीएम आतिशी उन सारी सड़कों का एक साथ मरम्मत का ऑर्डर दे देंगी, ताकि सभी सड़कें एक साथ रिपेयर की जा सकें।

अरविंद केजरीवाल सीएम आतिशी को लिखे पत्र में कहा-

पिछले दो दिन मैं आपके साथ दिल्ली की अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण करने गया। इन सड़कों का काफ़ी बुरा हाल है। मार्च महीने में जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, तब दिल्ली की सड़कें ठीक थीं।

अभी कुछ दिन पहले मुझे इनका एक बड़ा नेता मिला। मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिला तो उसने मुस्कुरा कर कहा कि दिल्ली सरकार को हमने डिरेल कर दिया, दिल्ली को ठप कर दिया। उसका जवाब सुनकर मैं हैरान रह गया। तो क्या मुझे गिरफ्तार करने का उनका मकसद दिल्ली को ठप करना था, क्या उनका मकसद दिल्ली वालों को परेशान करना था? जनता के परेशान होने से कोई व्यक्ति या कोई पार्टी खुश कैसे हो सकते हैं? जाहिर है कि इनका मकसद दिल्ली के काम रोककर आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना था, ताकि ये लोग दिल्ली के चुनाव जीत जाएं। कोई पार्टी वोट लेने और चुनाव जीतने की खातिर इतना कैसे गिर सकती है कि दो करोड़ लोगों की ज़िंदगी बेहाल कर दे।

हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम लोग राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। अब हमें युद्ध स्तर पर काम करना है। दिल्ली के सभी रुके हुए काम शुरू करवाने हैं। इस बार बारिश भी बहुत हुई है। इस वजह से दिल्ली की कई सड़कें ख़राब हो गई हैं। कृपया सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ सड़क पर उतर कर एक असेसमेंट करवा लें कि कौन-कौन सी सड़कें ख़राब हैं और उनका तुरंत रिपेयर शुरू करवा दें। हमें रात-दिन मेहनत करनी होगी। दिल्ली के सभी रुके हुए काम चालू करवाने होंगे। दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर उनकी सभी परेशानियों को दूर करना है।

यह भी पढ़ें- 'RSS के कार्यकर्ताओं का काम दरी बिछाना', केजरीवाल ने BJP पर बोला हमला; CM आतिशी को लिखी चिट्ठी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।