Kerala Train Fire: इस तरह इस्लामिक कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था शाहरुख, डायरी में मिले उर्दू के ये शब्द
Kerala Train Fire Case केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिनमें से कुछ वीडियो को 90000 से ज्यादा बार देखा गया।
By Dhananjai MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 07 Apr 2023 09:49 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Kerala Train Fire Case केरल ट्रेन अग्निकांड का मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी 539 सब्सक्राइबर्स के साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता था। फर्नीचर बनाने में माहिर सैफी ने विभिन्न वीडियो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें से कुछ वीडियो को 90,000 से ज्यादा बार देखा गया।
जांच एजेंसियां मान रही हैं कि सैफी के हैंडलर्स ने उसकी इंटरनेट मीडिया गतिविधियों को देखते हुए उससे संपर्क किया होगा और उसे कट्टरपंथ की राह पर ले गए। शाहरुख के शाहीन बाग स्थित घर से कुछ दस्तावेज और डायरी के पन्ने मिले हैं, जिसमें में ‘कुफ़्र’ (इस्लाम धर्म की मान्यताओं के विरुद्ध कोई सिद्धांत, ऐसा आचरण, बात) और ‘रोशन होने’ जैसे उर्दू के शब्द का जिक्र है।
उसके नोट्स में पहली लाइन लिखी है- डू इट लेट्स डू इट (ये करो, चलो ऐसा करते हैं)। ऐसे में जांच एजेंसियां अंदेशा जता रही हैं कि कहीं शाहरुख की मंशा कोई बड़ा हमला करने की तो नहीं थी। पुलिस पूछताछ में सैफी ने बताया कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया।